राजस्थान में सर्दी का सितम रोज़ नए आंकड़े गढ़ रहा है. 7 जनवरी की सुबह राज्य के कई हिस्सों में कोहरे की सफेद चादर ने जन-जीवन को धीमा कर दिया. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार जयपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर, अजमेर और उदयपुर संभाग में दृश्यता बेहद प्रभावित रही. शीत दिवस और अति शीत दिवस के हालात कई जिलों में दर्ज किए गए, जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए.
डूंगरपुर में पारा 3.0°C पर पहुंच गया, जो इस सत्र का सबसे कम न्यूनतम तापमान माना जा रहा है. वहीं, पिलानी और झुंझुनूं में अधिकतम तापमान 11.8°C रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 8.1°C कम रहा. ठंडी हवाओं और नमी से भरी सुबह ने सड़क, रेल और हवाई यातायात को प्रभावित किया. अगले कुछ दिनों तक सर्दी और कोहरा दोनों का प्रभाव और तेज होने की आशंका जताई गई है.
राज्य में पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 4 से 10°C और अधिकतम तापमान 12 से 25°C के बीच दर्ज किया गया. पिलानी और झुंझुनूं का 11.8°C का अधिकतम तापमान सामान्य से 8.1°C कम रहा. घने कोहरे से हाईवे पर वाहन रेंगते दिखे. सुबह 10 बजे तक कई इलाकों में सूरज की रोशनी भी धुंध को चीरने में नाकाम रही. विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवा मैदानी क्षेत्रों में गलन बढ़ा रही है. अगले 2–3 दिन सुबह का कोहरा और शीत दिवस जारी रहने की संभावना है.
जम्मू क्षेत्र के ऊपर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और सबट्रॉपिकल वेस्टर्ली जेट स्ट्रीम का प्रभाव उत्तर भारत में बना हुआ है. इसी वजह से कोहरे और ठंड की स्थिति स्थिर है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह का कोहरा घना रह सकता है. ठंडी परतों में फंसी नमी कोहरा बढ़ा रही है. इस सिस्टम के कारण रात के तापमान में हल्की गिरावट और उत्तरी जिलों में शीतलहर के हालात बनने की आशंका है. प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान अति शीत दिवस की संभावना जताई है. तापमान सामान्य से काफी नीचे रह सकता है. गलन और ठिठुरन बढ़ने से सुबह के समय खुले में काम करने वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग ठंड से अतिरिक्त सावधानी बरतें. प्रशासन ने रैन बसेरों, अलाव और गर्म कपड़ों की व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. कोहरे के दौरान सड़क पर फॉग लाइट और कम स्पीड में चलने की अपील की गई है.
जयपुर शहर में 7 से 9 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इस दौरान सुबह की दृश्यता कम रहेगी. अधिकतम तापमान 19°C और न्यूनतम 6 से 9°C के बीच रहने का अनुमान है. 10 जनवरी से आसमान साफ होने की संभावना है, लेकिन 12–13 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5–6°C तक गिर सकता है. मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. यात्रियों को सुबह जल्दी निकलते समय अतिरिक्त समय लेकर चलने की सलाह दी गई है. शहर में नमी और ठंडी हवा से सुबह-शाम गलन महसूस होगी.
आगामी 2–3 दिनों में उत्तरी राजस्थान में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हो सकती है. रात के समय हवा की गति बढ़ने से ठिठुरन और बढ़ेगी. किसानों के लिए फसलों पर हल्की पाला परत का असर भी चिंता का विषय बन सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि शुष्क मौसम के बावजूद हवा में मौजूद ठंडी परतें तापमान गिरा रही हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, गर्म कपड़े पहनने और अनावश्यक रात यात्रा से बचने की सलाह दी है.