Nagaur Man Kills Cousin: राजस्थान के नागौर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक होने पर अपने ही चचेरे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नहीं, हत्या के बाद आरोपी ने शव को अपने ही खदान में जेसीबी मशीन से 10 फीट गहरा गाड़ दिया, ताकि किसी को भनक तक न लगे.
पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम सोहनराम 29 वर्ष है. उसने 27 अगस्त की रात अपने चचेरे भाई मुकेश गलवा को पास के भटनौखा गांव में गणेश उत्सव कार्यक्रम में चलने का बहाना बनाकर बुलाया. कार्यक्रम खत्म होने के बाद देर रात सोहनराम , मुकेश को भीड़ से दूर एक सुनसान जगह ले गया. वहां उसने मुकेश पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सोहनराम शव को अपनी खुद की खदान पर ले गया , जहां उसके पास खुदाई की भारी मशीन मौजूद थी.
आरोपी ने मशीन से 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा और मुकेश का शव उसमें डालकर ऊपर से रेत और पत्थरों से ढक दिया. यह जगह एक मंदिर से करीब 600-700 मीटर की दूरी पर थी, लेकिन किसी को शक भी नहीं हुआ.
29 अगस्त को जब मुकेश घर नहीं लौटा तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई. जांच के दौरान परिवार वालों ने शक जताया कि सोहनराम ही इसके पीछे हो सकता है. पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
बुधवार को पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खदान से शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल , मूंडवा भेजा गया और बाद में परिवार को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस ने सोहनराम को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही हत्या की असली वजह सामने आ जाएगी.