menu-icon
India Daily

बीवी से झगड़े के बाद पति बना हैवान! पत्नी की हत्या कर कबाड़ गोदाम में छिपाई लाश

Jaipur News: जयपुर के पास बदराना गांव मेंपति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू झगड़े चल रहे थे. जिसके बाद पति ने काम के बहाने पत्नी को कबाड़ गोदाम में बुलाया और गला घोंटकर हत्या कर दी.

princy
Edited By: Princy Sharma
बीवी से झगड़े के बाद पति बना हैवान! पत्नी की हत्या कर कबाड़ गोदाम में छिपाई लाश
Courtesy: Pinterest

Jaipur Crime News: जयपुर के पास बदराना गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद उसका शव प्लास्टिक की बोरी में छिपा दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम शाहिद कुरैशी (36) है, जो मेरठ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है. वह अपनी पत्नी फरहीन (27) और दो बच्चों के साथ जयपुर के भट्टा बस्ती इलाके में रह रहा था और बदराना गांव की एक कबाड़ की दुकान में पिछले डेढ़ साल से काम कर रहा था.

गला दबाकर की हत्या

ACP (चोमू) अशोक चौहान के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू झगड़े चल रहे थे. गुरुवार सुबह करीब 10 बजे, शाहिद अपनी पत्नी को यह कहकर कबाड़ गोदाम ले गया कि वहां कुछ काम है. जब दोनों वहां पहुंचे तो एक सुनसान जगह पर शाहिद ने फरहीन का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

कबाड़ के बीच छिपाया शव

हत्या के बाद जब वह शव को प्लास्टिक की बोरी में डालने की कोशिश कर रहा था, तो लाश उसमें पूरी आ नहीं पा रही थी. इसलिए उसने फरहीन के कपड़े उतारे और शव को दो लेयर की प्लास्टिक में लपेटकर करीब 30 मीटर अंदर अन्य कबाड़ के बीच छिपा दिया.

घर लौटकर बच्चों के पास सोया

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस भयानक वारदात को अंजाम देने के बाद शाहिद घर लौट आया और अपने दोनों बच्चों के पास जाकर ऐसे सो गया, जैसे कुछ हुआ ही न हो. बाद में उसने अपने एक दोस्त को घटना की जानकारी दी और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने का इशारा किया.

कैसे हुआ खुलासा?

शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली. विश्‍वकर्मा थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और गोदाम की तलाशी के दौरान शव बरामद किया गया. शव को कांवंटिया अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पूछताछ में शाहिद ने हत्या की बात कबूल कर ली है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दिया है.