जयपुर: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में आज यानी बुधवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है. जानकारी के मुताबिक इसे जिले के संगरिया कस्बे में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राठीखेड़ा में ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के मुद्दे पर आयोजित किया गया है. पक्ष और विपक्ष दोनों ओर के किसान नेता पहुंचने शुरू हो गए हैं. कुछ देर में इस महापंचायत को शुरू किया जाएगा.
धान मंडी में आयोजित की गई इस महापंचायत में राजस्थान के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब से भी किसान पहुंच रहे है. महापंचायत के आयोजन को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड़ में है. हालांकि भीड़ बेकाबू ना हो और शांति बनी रहे इसके लिए पहले से ही संगरिया की राजस्व सीमाओं में धारा 163 लागू कर दी गई है. जिसकी वजह से एक जगह पर पांच से अधिक व्यक्तियों को एकत्रित होने पर मनाही है.
महापंचायत शुरू होने से पहले पहुंचे किसानों ने नगर परिषद कार्यालय परिसर में बने किसान स्मारक पर शहीद किसानों को श्रृद्धांजलि अर्पित किया है. इस दौरान ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीद किसानों का नाम रहेगा’ जैसे नारे लगाए गए. बता दें कि किसानों द्वारा हर साल 7 जनवरी को वर्ष 1970 के आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है. इस मौके पर सभी किसान पहुंचते हैं और सरकार का ध्यान अपनी ओर खिंचते हैं. इस दौरान किसान अपनी पीली पगड़ी पहने रहते हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस पंचायत में कई बड़े किसान शामिल हो सकते हैं.
पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. मंगलवार की रात से सभी प्रमुख मार्गों पर बैरिकेंडिंग कर दी गई है. इसके अलावा पुलिस को शहर के हर मोड पर तैनात किया गया है. साथ ही आस-पास के पुलिस स्टेशनों को भी अलर्ट पर रखा गया है. किसी भी तनाव के माहौल में पुलिस तुरंत एक्शन लेगी. वहीं लोगों की सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया है. पार्किंग के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पर बैठने और पानी के भी इंतजाम किए गए हैं. साथ ही किसी भी तरह से तनाव ना बढ़े इसके लिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी है. भीड़ ज्यादा बढ़ी तो फिर पुलिस द्वारा एक्शन लिया जाएगा. किसानों के मुख्य मांगो में एथेनॉल केमिकल फैक्ट्री के एमओयू को रद्द करना शामिल है.