menu-icon
India Daily

जोधपुर सड़क हादसा: तीर्थयात्रियों से भरे टेंपो और ट्रेलर में हुई जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत, 14 घायल

जोधपुर में श्रद्धालुओं से भरा टेंपो और तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर में छह लोगों की मौत और चौदह घायल हो गए. हादसा एनएच 125 पर खारी बेरी गांव के पास हुआ.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
जोधपुर सड़क हादसा: तीर्थयात्रियों से भरे टेंपो और ट्रेलर में हुई जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत, 14 घायल
Courtesy: Grok AI

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और चौदह लोग घायल हुए. यह हादसा जोधपुर बालेसर हाईवे एनएच 125 पर खारी बेरी गांव के पास हुआ. पुलिस के अनुसार हादसे में मारे गए लोगों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. इस घटना ने पूरे इलाके में शोक का माहौल बना दिया है.

सुबह श्रद्धालुओं से भरा एक टेंपो गुजरात के बनासकांठा और धानसुरा क्षेत्रों से रामदेवरा की ओर जा रहा था. टेंपो में लगभग बीस लोग सवार थे जो दर्शन के लिए निकले थे. पुलिस का कहना है कि सामने की दिशा से तेज रफ्तार में आ रहा अनाज की बोरियों से भरा ट्रेलर अचानक टेंपो से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो में बैठे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

बालेसर SHO ने क्या बताया?

बालेसर SHO मूलसिंह भाटी के अनुसार तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हुई है. तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि अन्य तीन घायल अवस्था में अस्पताल ले जाते समय चल बसे. मृतकों के शवों को बालेसर अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है. घायलों में कई की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया.

कैसी है घायलों की स्थिति?

चौदह घायलों को पहले बालेसर अस्पताल ले जाया गया जहां से उनकी हालत को देखते हुए उन्हें जोधपुर के एम डी एम अस्पताल रेफर किया गया. अस्पताल प्रशासन के अनुसार कई घायल सिर और छाती में गंभीर चोटों से जूझ रहे हैं. पुलिस ने बताया कि टेंपो में सवार लोग पैदल यात्रा पूरी करने के बाद वाहन से रामदेवरा जा रहे थे.

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस ने हादसे के बाद ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हादसा लापरवाही से हुआ या वाहन की गति और प्रतिबंधों का उल्लंघन किया गया. SHO मूलसिंह भाटी ने कहा कि हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है और मौके से मिले सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.