menu-icon
India Daily

होटल की खिड़की पर पर्दा न लगाना कपल को पड़ा भारी, राहगीरों ने रोमांस का बनाया तमाशा; रिकॉर्ड किया Video

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के पॉश सिविल लाइंस इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक फाइव स्टार होटल के कमरे में कपल के प्राइवेट पलों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jaipur Hotel Couple Video
Courtesy: AI

Jaipur Hotel Couple Video: राजस्थान की राजधानी जयपुर के पॉश सिविल लाइंस इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक फाइव स्टार होटल के कमरे में कपल के प्राइवेट पलों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह मामला मंगलवार रात करीब 10:30 बजे का है, जब कई लोग भारत जोड़ो सेतु पुलिया से गुजर रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, होटल के एक कमरे की खिड़की पर पर्दा नहीं था, जिससे अंदर का पूरा नजारा सड़क से साफ दिखाई दे रहा था. कमरे में एक कपल आपसी निजी पलों में था, जिसे राह चलते लोगों ने देख लिया. कुछ लोगों ने वहां गाड़ियां रोक दीं और वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

वीडियो वायरल

धीरे-धीरे वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिया पर जाम जैसी स्थिति बन गई. कई लोग इसे ओपन सिनेमाघर कहकर मजाक में देख रहे थे. कुछ ही देर में किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसे निजता का गंभीर उल्लंघन बताया. लोगों का कहना है कि भले ही खिड़की खुली हो, लेकिन किसी की निजी जिंदगी को इस तरह कैमरे में कैद कर शेयर करना कानूनी और नैतिक दोनों रूप से गलत है.

होटल प्रबंधन ने झाड़ा पल्ला

जब मीडिया ने होटल से इस मामले पर बात की, तो होटल प्रबंधन ने कहा कि उन्हें किसी वीडियो की जानकारी नहीं है और उन्होंने वीडियो में दिख रहे कमरे को अपने होटल का हिस्सा मानने से भी इंकार कर दिया. हालांकि, वीडियो में होटल की बाहरी दीवारें और कमरे की खिड़की स्पष्ट दिख रही हैं, जिससे सोशल मीडिया पर लोग होटल की पहचान करने में लगे हैं.