'कुछ मिनटों पहले एक कार ड्राइवर से हुई थी जोरदार...', जयपुर ट्रक हादसे में पुलिस का बड़ा खुलासा, 19 की चली गई जान

जयपुर में हुए दर्दनाक सड़क हादसे की जांच में नया खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार, नशे में धुत ट्रक ड्राइवर की कुछ मिनट पहले एक कार चालक से बहस हुई थी, जिसके बाद उसने नियंत्रण खो दिया और ट्रक को कई वाहनों में भिड़ा दिया. इस भीषण टक्कर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ब्रेक फेल नहीं हुए थे, बल्कि चालक का गुस्सा ही दुर्घटना का कारण बना.

@AIRNewsHindi
Sagar Bhardwaj

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को हुआ भयानक सड़क हादसा अब नए मोड़ पर पहुंच गया है. जांच में सामने आया है कि ट्रक चालक, जो नशे की हालत में था, हादसे से कुछ मिनट पहले एक कार चालक से भिड़ गया था. इसी झगड़े के बाद उसने गुस्से में ट्रक तेज रफ्तार में दौड़ा दिया, जिससे 17 से अधिक वाहन उसकी चपेट में आ गए. इस भीषण दुर्घटना में 19 लोगों की जान गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए.

हादसे से पहले हुआ विवाद

एसीपी उषा यादव ने बताया कि दुर्घटना से पहले आरोपी ट्रक चालक की एक कार चालक से झड़प हुई थी. दोनों के वाहनों की हल्की टक्कर हुई, जिसके बाद कार चालक ने उतरकर ट्रक चालक को टोका. इस पर चालक भड़क गया और गुस्से में कार को फिर टक्कर मारी. हालांकि, कार चालक ने गाड़ी साइड में कर ली, लेकिन इसके बाद ट्रक चालक ने बेकाबू होकर तेज रफ्तार में गाड़ी भगाई.

गुस्से और नशे ने ली 19 जानें

पुलिस जांच में सामने आया कि ट्रक चालक नशे में था और मानसिक रूप से उत्तेजित हो चुका था. झगड़े के बाद उसने लोहमंडी रोड पर कई वाहनों को कुचल दिया. 17 से ज्यादा वाहन मलबे में तब्दील हो गए और 19 लोगों की मौके पर मौत हो गई. कई मोटरसाइकिलें ट्रक के नीचे पिस गईं. मौके पर चारों ओर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई.

ब्रेक फेल नहीं, लापरवाही थी वजह

एसीपी यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि हादसे की वजह ब्रेक फेल होना नहीं थी. चालक पूरी तरह नियंत्रण खो बैठा था और जानबूझकर वाहन को तेज रफ्तार में चलाता रहा. झगड़े के तुरंत बाद उसने अपनी नाराजगी का निकास सड़कों पर किया, जिससे यह भीषण त्रासदी हुई. पुलिस ने उसे नशे की हालत में पाया और मौके से फरार होने की कोशिश में पकड़ा.

प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई भयावह तस्वीरें

आंखोंदेखे गवाहों ने बताया कि सड़क पर शव बिखरे पड़े थे, कई लोग कारों में फंसे थे और कुछ घायल सड़क पर तड़प रहे थे. लोगों ने मिलकर फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला. चारों ओर खून और चीखें गूंज रही थीं. हादसे का मंजर दिल दहला देने वाला था, जिसे देख हर किसी की आंखें नम हो गईं.

सीएम ने कि मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसे “बेहद हृदयविदारक” बताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.