रिवॉल्वर की नोक पर छिनी दूल्हे की 14 लाख 50 हजार की नोटों की माला, शादी की खुशियां लूट में तब्दील

Rajasthan Garland Looted: भिवाड़ी में एक शादी समारोह में 14.50 लाख रुपये की नोटों की माला लूट ली गई. बदमाशों ने क्रेटा गाड़ी से टक्कर मारकर बाइक सवार युवक से माला छीन ली और विरोध करने पर मारपीट भी की, पुलिस जांच में जुटी है.

Imran Khan claims
social media

Rajasthan Garland Looted: राजस्थान के भिवाड़ी में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी समारोह में दूल्हे को पहने जाने के लिए 14 लाख 50 हजार रुपए की नोटों की माला पहना दी गई थी. लेकिन यह खुशी का पल जल्द ही अराजकता में बदल गया. दूल्हे को यह माला हरियाणा से किराए पर मंगवाया गया था, और जब युवक इसे बाइक पर लेकर लौट रहा था, तो हथियारबंद बदमाशों ने उसे लूट लिया.

बताया जा रहा है कि युवक जैसे ही माला लेकर बाइक पर सवार हो रहा था, बदमाशों ने उसे क्रेटा गाड़ी से टक्कर मारी. टक्कर के बाद युवक को सड़क पर गिरा दिया और फिर माला लूटकर फरार हो गए. जब युवक ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई भी की. यह घटना भिवाड़ी के एक व्यस्त क्षेत्र में घटी, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस ने शुरू की जांच, जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद

पुलिस ने इस लूट की शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह लूट पूरी तरह से सुनियोजित थी, क्योंकि बदमाशों ने पहले ही घटना की योजना बनाई थी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

शादी समारोह में हुआ भयंकर हंगामा

इस घटना के बाद शादी समारोह में हंगामा मच गया. परिवार के लोग और मेहमान बुरी तरह से घबराए हुए थे, क्योंकि जिस माला को दूल्हे की शान समझा जा रहा था, वह हथियारबंद लुटेरों के हाथों में जा चुकी थी. शादी के दिन ऐसा हादसा होने से हर कोई हैरान है. यह घटना एक और बार दिखाती है कि समाज में सुरक्षा की कितनी ज़रूरत है, खासकर ऐसे आयोजनों में, जहां बड़ी रकम और गहनों की मौजूदगी होती है.

India Daily