Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान में 62 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल; देखें पूरी लिस्ट

Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 62 IAS अधिकारियों के तबादले किए. श्वेता चौहान को फलोदी कलेक्टर और अरुण कुमार हसीजा को राजसमंद कलेक्टर बनाया गया है.

Imran Khan claims
social media

Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान सरकार ने रविवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 62 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. कार्मिक विभाग (DoP) की ओर से जारी इस सूची में कई अहम पदों पर बदलाव किए गए हैं, जिनमें जिला कलेक्टर, संभागीय आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की निदेशक श्वेता चौहान को फालोदी का नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है. वहीं, फालोदी के वर्तमान कलेक्टर हरजीलाल अटल को राज्य स्वास्थ्य बीमा एजेंसी का CEO बनाया गया है. इस बदलाव के साथ दोनों नए पदों पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे.

जोधपुर जिला परिषद में भी बदलाव

जोधपुर जिला परिषद के CEO डॉ. धीरेज कुमार सिंह को कार्मिक विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. उनकी जगह अब आशीष कुमार मिश्रा जोधपुर जिला परिषद के नए CEO होंगे. आशीष कुमार मिश्रा इससे पहले पोस्टिंग की प्रतीक्षा में थे. इस बदलाव के साथ दोनों अधिकारी अपने नए पदों पर जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे और प्रशासनिक कार्यों को आगे बढ़ाएंगे.

राजसमंद को मिला नया कलेक्टर

राजसमंद के मौजूदा कलेक्टर बाल मुकुंद असावा को जयपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) का संयुक्त सचिव बनाया गया है. उनकी जगह अब अरुण कुमार हसीजा राजसमंद कलेक्टर का पद संभालेंगे. हसीजा इससे पहले जयपुर स्मार्ट सिटी के CEO और नगर निगम जयपुर के आयुक्त थे.

झुंझुनूं कलेक्टर पर कार्रवाई, जांच के आदेश

झुंझुनूं के कलेक्टर रामअवतार मीणा को पद से हटाकर विभागीय जांच के तहत निदेशक नियुक्त किया गया है. यह कार्रवाई मुख्य सचिव सुधांश पंत की ओर से मई में सीकर में हुई एक समीक्षा बैठक में मीणा के असंतोषजनक जवाबों के बाद की गई है.

'मुख्य सचिव ने मीणा के कामकाज पर नाराज़गी जताई थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया.' फिलहाल झुंझुनूं में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (SP) दोनों के पद खाली हैं, जिससे जिला प्रशासन में अस्थिरता बनी हुई है.

इन जिलों को मिले नए कलेक्टर

कमर उल जमान चौधरी- भरतपुर जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट

पीयूष समरिया- कोटा कलेक्टर और मजिस्ट्रेट

प्रियंका गोस्वामी- कोटपूतली बहरोड़ कलेक्टर और मजिस्ट्रेट

अरुण कुमार हसीजा- राजसमंद कलेक्टर और मजिस्ट्रेट

काना राम- सवाई माधोपुर, जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट

कल्पना अग्रवाल- टोंक जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट

कमल राम मीणा- ब्यावर जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट

श्वेता चौहान- फलौदी जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट

महेंद्र खड़गावत- डीडवाना कुचामन जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट

India Daily