menu-icon
India Daily

राजस्थान में हैवान पिता ने नवजात बेटी को चारपाई से फेंका, पत्नी और जुड़वां बेटियों को सड़क पर छोड़कर फरार

अलवर में एक पिता ने अपनी पत्नी और दो नवजात बेटियों को सड़क पर छोड़ दिया. पिता बेटियों से नाराज था क्योंकि वह पहले से ही दो बेटों का पिता था और उसे लड़कियां नहीं चाहिए थीं.

anvi shukla
Edited By: Anvi Shukla
राजस्थान में हैवान पिता ने नवजात बेटी को चारपाई से फेंका, पत्नी और जुड़वां बेटियों को सड़क पर छोड़कर फरार
Courtesy: social media

Alwar Man Left New Born Twin Daughters: राजस्थान के अलवर जिले के मालाखेड़ा के निकट मोरेड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक पिता ने अपनी दो नवजात बेटियों और पत्नी को सड़क पर छोड़ दिया. इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है. 

समय सिंह नाम के युवक ने अपनी पत्नी प्रिया और दो जुड़वां बेटियों को सड़क पर छोड़ दिया. प्रिया ने बताया कि बेटियों के जन्म के बाद उसका पति गुस्से में था. वह लगातार उसे मारता-पीटता और गालियां देता था. प्रिया ने बताया कि वह बेटियों के जन्म से पहले दो बेटों की मां बन चुकी थी, लेकिन समय सिंह को लड़कियां नहीं चाहिए थीं. 

नवजात को चारपाई से नीचे फेंक दिया

एक दिन समय सिंह ने एक नवजात बेटी को चारपाई से नीचे फेंक दिया, जिससे बच्ची सिर के बल गिर गई, लेकिन वह किसी तरह बच गई. इसके बाद समय सिंह ने पत्नी और दोनों बेटियों को घर से बाहर कर दिया और तुलेड़ा रोड पर छोड़कर चला गया.

बेटियां शिशु अस्पताल में भर्ती

जब प्रिया को सड़क पर छोड़ा गया, तो उसने अपनी बुआ को फोन करके मदद मांगी. उसकी दादी भी दिल्ली दरवाजा से आईं और दोनों नवजात बेटियों को शिशु अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि दोनों बच्चियों को बाहरी चोट नहीं आई है, लेकिन अंदरुनी चोट का पता जांच के बाद चलेगा.

मामले की जांच जारी

इस मामले की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी गई है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपी पिता की तलाश कर रही है. प्रिया के परिचित जगदीश जाटव ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है. इस बेरहम पिता के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की जा रही है.