menu-icon
India Daily

पत्नी के इश्क ने ली पति की जान! आशिक ने शराब पिलाकर सिर कुचला, फिर 50 फीट गहरी खाई में फेंकी लाश

राजस्थान के धौलपुर में पत्नी के प्रेमी ने युवक को शराब पिलाकर सिर कुचल दिया और शव 50 फीट गहरी खाई में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पत्नी से पूछताछ जारी है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
पत्नी के इश्क ने ली पति की जान! आशिक ने शराब पिलाकर सिर कुचला, फिर 50 फीट गहरी खाई में फेंकी लाश
Courtesy: social media

धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. शेरगढ़ किले के जंगल में मिली युवक की खून से सनी लाश की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. जांच में सामने आया कि युवक की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी ने की थी. शराब पिलाकर सिर पर पत्थर से वार किया गया और शव को गहरी खाई में फेंक दिया गया.

शेरगढ़ किले के जंगल में मिला शव

धौलपुर के शेरगढ़ किले के पास स्थित जंगल में 29 दिसंबर को एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव 50 फीट गहरी खाई में पड़ा था और सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए. प्रारंभिक जांच में ही मामला हत्या का प्रतीत हुआ, जिसके बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू की.

गुमशुदगी से हत्या तक की कहानी

मृतक की पहचान 33 वर्षीय रविकांत पुत्र सोरन सिंह ठाकुर, निवासी दौनारी, सैंपऊ के रूप में हुई. रविकांत मजदूरी करता था और बेंगलुरु में मार्बल लगाने का काम करता था. वह 26 दिसंबर को घर लौटा था और अगले दिन बाजार जाने की बात कहकर निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों ने 27 दिसंबर को सैंपऊ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

पत्नी के प्रेमी ने रची साजिश

सीओ सिटी कृष्णराज जांगिड़ ने बताया कि जांच में सामने आया कि रविकांत की पत्नी रजनी का 21 वर्षीय शाहरुख खान से प्रेम संबंध था. शाहरुख ने 27 दिसंबर को रविकांत को अपने साथ ले जाकर पहले शराब पिलाई. नशे की हालत में उसने बड़े पत्थर से रविकांत के सिर पर वार किया और उसे शेरगढ़ किले के जंगल की गहरी खाई में फेंक दिया.

एक सपने ने खोला राज

रविकांत के लापता होने के बाद उसकी पत्नी रजनी ने परिजनों को बताया कि उसने सपना देखा है, जिसमें रविकांत शेरगढ़ किले के पास मदद मांग रहा है. इसी सूचना के आधार पर परिजन जंगल पहुंचे, जहां खाई में शव मिला. शव के पास खून से सना पत्थर और रजनी की चुनरी भी मिली, जिसने पुलिस को अहम सुराग दिए.

परिवार में मातम, जांच जारी

रविकांत अपने पिता का इकलौता बेटा और चार बहनों का अकेला भाई था. वह अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने आरोपी शाहरुख खान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पत्नी रजनी की भूमिका को लेकर पूछताछ और जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.