Women World Cup 2025

Bhilwara Man Murder: भीलवाड़ा में बवाल! ठेले से कार टकराई तो भड़की भीड़, युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Bhilwara Man Murder: भीलवाड़ा के जहाजपुर में कार और आलू-प्याज के ठेले की टक्कर से लोगों ने कार चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे तनाव फैल गया और पुलिस बल तैनात किया गया. स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

Imran Khan claims
social media

Bhilwara Man Murder: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में शुक्रवार को एक मामूली घटना ने बड़ा रूप ले लिया. टोंक से आए चार युवक एक कार में सवार होकर जहाजपुर पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी कार तकिया मस्जिद के पास एक आलू-प्याज के ठेले से टकरा गई. ठेला गिरते ही प्याज सड़क पर बिखर गए. इसके बाद जो हुआ उसने पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया. कार से उतरे युवक सीताराम ने ठेले वाले से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगी और नुकसान की भरपाई की बात भी कही, लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने बिना कुछ सुने हमला कर दिया. देखते ही देखते 20-25 लोगों की भीड़ ने सीताराम को बुरी तरह पीट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक के जीजा ने बताया कि 'हमने सीताराम को बचाने की कोशिश की, लेकिन हम पर भी हमला कर दिया गया. भीड़ ने हमारी गाड़ी का वायर काट दिया और हमें बाइक से अस्पताल जाना पड़ा. डॉक्टर ने सीताराम को मृत घोषित कर दिया.' उन्होंने आगे बताया कि मारपीट करने वालों में बाबूखों, वसीम, शाहरूख, सद्दाम, हसनैन, मोहसिन, साहिल, इस्लाम, तनवीर, शरीफ, हनीफ, आबिद, ईदरीस, गुलजार, मूर्तजा जैसे कई नाम शामिल हैं, जो मस्जिद के पास दुकानों पर काम करते हैं.

बाजार बंद, कई आरोपी हिरासत में

घटना के बाद मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. बाजार को बंद करवा दिया गया है ताकि सांप्रदायिक तनाव को और न बढ़ाया जा सके. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग राजकीय चिकित्सालय के बाहर जमा हो गए और आक्रोश जताया.

जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा भी मौके पर पहुंचे और कहा, 'दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, प्रशासन को जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए.' पुलिस ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि कई अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

India Daily