menu-icon
India Daily

बुजुर्ग मां के साथ बाइक से जा रहा था बेटा, थार चालक ने पानी में गिराया; देखें रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

Thar Bike Viral Video: जोधपुर के लोहावट में भारी बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं. एक वीडियो में दिख रहा है कि थार चालक ने बाइक सवार मां-बेटे को पानी में धकेल दिया और बिना रुके वहां से निकल गया. इससे लोगों में आक्रोश है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Thar Bike Viral Video
Courtesy: social media

Thar Bike Viral Video: राजस्थान के जोधपुर जिले के लोहावट कस्बे में बीते 24 घंटों में हुई 105 मिलीमीटर बारिश ने स्थानीय सड़कों को जलमग्न कर दिया है. नई सड़क और पुलिस थाना क्षेत्र जैसे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही हैं. इस भारी बारिश ने जहां किसानों के चेहरों पर खुशी लाई, वहीं सड़कों की बदहाल स्थिति ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोहावट की जलमग्न सड़क पर एक थार चालक की लापरवाही सामने आई है. वीडियो में दिखता है कि एक युवक अपनी बुजुर्ग मां को बाइक पर बैठाकर पानी से भरी सड़क पर जा रहा था. तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक थार कार ने पानी में ऐसी गति बनाई कि बाइक का संतुलन बिगड़ गया, और मां-बेटा पानी में गिर पड़े. थार चालक बिना रुके वहां से निकल गया. इस वीडियो को @mukesh1275 ने शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा, 'थार का स्टेयरिंग हाथ में आते ही नसों में खून की जगह कुछ और दौड़ने लगता है क्या? लोहावट, राजस्थान.'

वायरल वीडियो

जलभराव से बढ़ी परेशानियां

इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स थार चालक की गैर-जिम्मेदाराना हरकत की निंदा कर रहे हैं. यह वीडियो सड़क सुरक्षा और बारिश के मौसम में वाहन चालकों की जिम्मेदारी पर सवाल उठाता है. स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि जलभराव की समस्या का तत्काल समाधान किया जाए और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं.

लोहावट की सड़कों पर जलभराव ने स्कूल जाने वाले बच्चों और दैनिक यात्रियों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई गांवों को मुख्य बाजार से जोड़ने वाली सड़कों पर पानी भरने से लोगों को 3-4 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है.