पाकिस्तान की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा बयान देते हुए सीधे देश के सेनाध्यक्ष फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि अगर जेल में उनके साथ कोई भी अनहोनी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी आसिम मुनीर की होगी. इमरान खान, जो अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं, अब सोशल मीडिया के जरिए अपनी आवाज उठाने लगे हैं.
उन्होंने बताया कि जेल में न सिर्फ उन्हें बल्कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी परेशान किया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने देश की जनता और अपनी पार्टी को यह संदेश दिया है कि अब समय आ गया है देशव्यापी विरोध का.
इमरान खान ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि जेल में उनके साथ सख्त व्यवहार और मानसिक प्रताड़ना की जा रही है. उनका आरोप है कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी की कोठरी से टीवी तक हटा दिया गया है. दोनों के मूल अधिकार पूरी तरह छीन लिए गए हैं.
खान ने दावा किया कि एक कर्नल और जेल अधीक्षक ये सब सेना प्रमुख आसिम मुनीर के आदेश पर करवा रहे हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि अगर उन्हें कुछ हो गया, तो जनता को जान लेना चाहिए कि इसके पीछे किसका हाथ है.
इमरान ने अपने संदेश में कहा कि अब बात करने का समय खत्म हो चुका है, अब संघर्ष का वक्त है. उन्होंने कहा, 'मैं जेल में रहने को तैयार हूं, लेकिन अत्याचार के आगे नहीं झुकूंगा.'
इमरान ने दावा किया कि जेल में उनके साथ जिस तरह का बर्ताव हो रहा है, उससे कहीं बेहतर सुविधाएं आतंकियों को दी जा रही हैं। ये सिर्फ उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश है जिसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इमरान ने पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सभी सदस्यों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगर उनके साथ कुछ भी गलत होता है तो जनरल आसिम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया जाए.
खान की बहन अलीमा खान ने भी मीडिया को बताया कि इमरान ने पार्टी को आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा है. वहीं, उन्होंने पंजाब की सीएम मरियम नवाज और गृह मंत्री मोहसिन नकवी पर भी जनता के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया.