Harbhajan Singh: पंजाब इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में है. लाखों लोग प्रभावित हैं, उनके घर और खेत पानी में डूब गए हैं. इस संकट के बीच, एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो दिल को छू लेता है. इस वीडियो में एक व्यक्ति, जिसने बाढ़ में सब कुछ खो दिया स्वयंसेवकों को चाय परोसता नजर आ रहा है जो राहत सामग्री बांटने आए थे. यह कहानी पंजाब के उस जज्बे को दर्शाती है, जो मुश्किलों में भी दूसरों की मदद के लिए तैयार रहता है.
पंजाब के 23 जिलों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. लगभग 1,400 गांव इस आपदा की चपेट में हैं और 3.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. खेती को भी भारी नुकसान पहुंचा है क्योंकि 1.48 लाख हेक्टेयर से अधिक फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित जिला गुरदासपुर है, जहां 324 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. इसके बाद अमृतसर (135 गांव) और होशियारपुर (119 गांव) का नंबर आता है.
इस मुश्किल घड़ी में एक वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है. इसमें एक व्यक्ति, जिसका सब कुछ बाढ़ में बह गया, पानी से भरे रास्तों से गुजरते हुए एक फ्लास्क में चाय लेकर स्वयंसेवकों के पास पहुंचता है. वह बड़े प्यार से उन लोगों को चाय परोसता है, जो उसके लिए राहत सामग्री लाए थे. इस छोटे-से कार्य ने पंजाब की उस भावना को सामने लाया, जो मुसीबत में भी दूसरों का ख्याल रखती है.
पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “जब स्वयंसेवक राहत सामग्री देने गए, तो बाढ़ प्रभावित परिवार ने सब कुछ खोने के बावजूद चाय बनाकर स्वयंसेवकों को पिलाई. यही है पंजाब का जज्बा. रब दे बंदे.”
When volunteers went to deliver relief materials, the flood-affected family despite having lost almost everything prepared tea and served it to the volunteers in return. That’s the spirit of Panjab. Rab de bande. #Punjab #PunjabFloods pic.twitter.com/EVdCuHlKuP
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 3, 2025
पंजाब में राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं. अब तक 19,597 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. गुरदासपुर में 5,581, फिरोजपुर में 3,432 और अमृतसर में 2,734 लोगों को निकाला गया है. राज्य में 174 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 74 अभी सक्रिय हैं.
इनमें सबसे ज्यादा शिविर बरनाला (29), अमृतसर (16) और पठानकोट (14) में हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने भी 23 टीमें तैनात की हैं. गुरदासपुर और अमृतसर में छह-छह टीमें, जबकि फिरोजपुर और फाजिल्का में तीन-तीन टीमें काम कर रही हैं.