menu-icon
India Daily

पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, मंत्री डॉ. बलजीत कौर और विधायक नरिंदर पाल ने प्रभावित गांवों में बांटी राहत सामग्री

पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ की स्थिति के बीच, कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर और फ़ाज़िल्का के विधायक नरिंदर पाल सिंह सवना ने आज गांव तेजा रुहेला और चक्क रुहेला में राहत सामग्री का वितरण किया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Punjab Minister Dr. Baljit Kaur and MLA Narinder Pal distributed relief material
Courtesy: x

Punjab Flood: पंजाब में लगातार बारिश और बाढ़ की स्थिति के बीच, कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर और फ़ाज़िल्का के विधायक नरिंदर पाल सिंह सवना ने आज गांव तेजा रुहेला और चक्क रुहेला में राहत सामग्री का वितरण किया. भारी बारिश के बीच, दोनों नेताओं ने ग्रामीणों को राशन किट, कैटल फीड और हरा चारा प्रदान किया, ताकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों और उनके पशुओं की जरूरतें पूरी हो सकें.

डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के कारण हरीके हेडवर्क्स से 1.7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. "इसका असर अगले 24 घंटों में सतलुज क्रीक के रास्ते फ़ाज़िल्का ज़िले में देखने को मिलेगा, जिससे जलस्तर में और वृद्धि हो सकती है." उन्होंने ग्रामीणों से विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत उपाय शुरू किए हैं. डॉ. बलजीत कौर ने कहा, "मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुसार सरकार ने राहत कैंप स्थापित किए हैं और स्वास्थ्य, पशुपालन, जल आपूर्ति व स्वच्छता तथा राजस्व विभाग की टीमें गांवों में सक्रिय हैं." गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष रूप से फ़ीड और अन्य आवश्यक सामग्री प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जा रही है.

ज़िला प्रशासन की सक्रियता

इससे पहले, डॉ. बलजीत कौर ने फ़ाज़िल्का के ज़िला प्रशासनिक परिसर में अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में बाढ़ राहत प्रबंधों की समीक्षा की गई और सभी विभागों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए गए. इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त (जनरल) डॉ. मनदीप कौर, एसडीएम वीरपाल कौर, डीएसपी अविनाश चंद्र और तहसीलदार जसप्रीत सिंह भी मौजूद थे.

विधायक सवना का योगदान

फ़ाज़िल्का के विधायक नरिंदर पाल सिंह सवना ने बाढ़ प्रभावित गाँवों में सरकार की सक्रियता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार बाढ़ प्रभावित गाँवों में हर संभव सहायता पहुंचा रही है." राशन किट, कैटल फीड और हरा चारा नियमित रूप से वितरित किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि ज़िला स्तर पर एक फ़्लड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से लोग किसी भी प्रकार की सहायता के लिए 01638-262153 पर संपर्क कर सकते हैं.

ग्रामीणों के लिए राहत कैंप और सहायता

पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कैंप स्थापित किए हैं, जहाँ लोगों को भोजन, पानी, और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की जा रही है. पशुपालकों के लिए विशेष रूप से कैटल फीड और हरे चारे की व्यवस्था की गई है, ताकि उनके दुधारू पशुओं को कोई नुकसान न हो. ग्रामीणों ने सरकार के इन प्रयासों की सराहना की और राहत सामग्री प्राप्त कर अपनी समस्याओं को साझा किया.