menu-icon
India Daily

पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, अमृतसर में पुलिस की हथियारबंद तस्करों से मुठभेड़, 1 घायल, 3 हुए गिरफ्तार

अमृतसर में आज हथियार तस्करों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक हथियार तस्कर घायल हो गया, जबकि उसके दो अन्य साथियों को भी पकड़ने में पुलिस कामयाब रही. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Punjab Police Encounter
Courtesy: Social Media

पंजाब पुलिस ने अमृतसर में हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. मंगलवार, 10 जून 2025 को थाना घरिंडा क्षेत्र में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक तस्कर घायल हो गया, जबकि उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों से हथियार, ड्रग मनी और एक कार बरामद की है.

नाकेबंदी के दौरान पकड़े गए तस्कर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका. उस दौरान कार में सवार तीन युवकों तरसेम सिंह, अमरप्रीत सिंह और राजवीर सिंह की तलाशी में दो 9 एमएम पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, 70,000 रुपये की ड्रग मनी और एक कार बरामद हुई. यह कार्रवाई तस्करी के खिलाफ पुलिस की सतर्कता का परिणाम है.

पुलिस की मुठभेड़ में तस्कर घायल

पूछताछ के बाद, जब पुलिस आरोपी तरसेम सिंह को और हथियार बरामद करने के लिए गंदा नाला भकना क्षेत्र में ले गई, तो उसने छिपाई गई पिस्तौल से पुलिस पर गोली चला दी. इसकी जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की गोली से तरसेम घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसएसपी ने कहा, "यह मुठभेड़ इस बात का प्रमाण है कि कोई भी अपराधी कानून से नहीं बच पाएगा."

जानें पुलिस को अपराधियों से क्या हुआ बरामद!

वहीं, पुलिस ने आरोपियों से निम्नलिखित सामग्री जब्त की है. जिसमें 2 पिस्तौल (9 एमएम), 1 देसी पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस, 70,000 रुपये ड्रग मनी और 1 कार बरामद की गई है. फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. 

पुलिस ने FIR दर्ज कर कार्रवाई की शुरू

एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि मार्च 2025 से अब तक तस्करों के खिलाफ 402 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 106 किलो हेरोइन और 1.80 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई है. एसएसपी ने आगे कहा कि पंजाब में नशा और हथियार तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त कार्रवाई जारी है.