Punjab CM Defends Diljit Dosanjh: पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदारजी 3' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी. इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया और फिल्म संगठनों में हंगामा मचा हुआ है. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिलजीत का समर्थन करते हुए पंजाबी संस्कृति का हवाला दिया है. उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले से पहले पूरी हो चुकी थी, जिसके बाद भारत-पाक तनाव बढ़ा और ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया.
दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में आए CM भगवंत मान
'सरदारजी 3' एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दिलजीत एक भूत शिकारी जग्गी की भूमिका में हैं. हानिया आमिर और नीरू बाजवा के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों का ध्यान खींच रही है. लेकिन पहलगाम हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे प्रतिबंध के कारण फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया. निर्माताओं ने इसे केवल विदेशों में 27 जून 2025 को रिलीज करने का फैसला लिया. फिल्म ने पाकिस्तान में रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, पहले दिन 3.5 करोड़ रुपये (पाकिस्तानी रुपये) कमाए.
'फिल्म की शूटिंग हमले से पहले हुई थी'
भगवंत मान ने विधानसभा में कहा, 'भारत और पाकिस्तान के पंजाब की संस्कृति और भाषा एक है. फिल्म की शूटिंग हमले से पहले हुई थी. फिर भी दिलजीत को 'गद्दार' कहा जा रहा है. यह गलत है.' उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि जब पाकिस्तानी हॉकी टीम भारत में खेलने आ सकती है, तो कलाकारों पर प्रतिबंध क्यों? मान ने पंजाबियों को 'स्वयंभू राष्ट्रवादियों' द्वारा निशाना बनाए जाने की भी आलोचना की.
भारत में रिलीज न होने से निर्माताओं को 40% राजस्व का नुकसान
हालांकि कई फिल्म संगठनों जैसे FWICE और AICWA ने दिलजीत की आलोचना की और उनकी नागरिकता रद्द करने की मांग की. सोशल मीडिया पर भी कुछ यूजर्स ने उन्हें 'देशद्रोही' कहा. दूसरी ओर कई सिख नेता और प्रशंसक दिलजीत के समर्थन में उतरे. फिल्म के निर्माता गुणबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि यह प्रोजेक्ट फरवरी में शूट हुआ था, जब कोई तनाव नहीं था. 'सरदारजी 3' की कहानी और दिलजीत की लोकप्रियता इसे विदेशों में हिट बना रही है, लेकिन भारत में रिलीज न होने से निर्माताओं को 40% राजस्व का नुकसान हुआ.