बाढ़ से पंजाब में भीषण तबाही, पीड़ितों का हाल देखकर रो पड़े सीएम मान, देखें वीडियो
फिरोज़पुर में आई बाढ़ से तबाही का मंजर देखने पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भावुक हो गए. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो जनता से बात करते-करते अचानक भावुक हो गए. उनकी आंखों में साफ तौर आंसु देखे जा सकते हैं. नाव से प्रभावित गांवों तक पहुंचकर उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया, उनकी परेशानियां सुनीं और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. मान ने अधिकारियों को राहत कार्य तेज़ करने और किसी भी परिवार को सहायता से वंचित न रखने के निर्देश दिए.
पंजाब में बाढ़ से बिगड़े हालात ने कई जिलों को प्रभावित किया है. इन्हीं में से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है फिरोजपुर जिला, जहां मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को जमीनी हकीकत देखने के लिए दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नाव के जरिए गांवों तक पहुंचकर न सिर्फ हालात का जायज़ा लिया बल्कि प्रभावित परिवारों से सीधा संवाद भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भावुक हो उठे और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर हाल में उनके साथ खड़ी है.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सबसे पहले सतलुज नदी के किनारे बसे गांव गट्टी राजो का दौरा किया, जो बाढ़ से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में शामिल है. पानी से घिरे इस गांव तक वे नाव से पहुंचे और ग्रामीणों से सीधे मुलाकात की. मान ने परिवारों की समस्याएं सुनीं और उन्हें भरोसा दिलाया कि किसी को भी असहाय नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में सरकार की पूरी मशीनरी लोगों की सेवा में लगी है और हर ज़रूरत को प्राथमिकता दी जाएगी.
प्रभावितों से सीधा संवाद
ग्रामीणों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री कई बार भावुक हो गए. लोगों ने अपने घरों और खेतों को हुए नुकसान की बातें साझा कीं, जिस पर मान ने कहा कि उनका दर्द सरकार का दर्द है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही हर परिवार को मुआवजा और राहत सामग्री मिलेगी. मुख्यमंत्री ने बच्चों और बुजुर्गों से विशेष रूप से बात कर उनकी जरूरतों का ध्यान रखने का वादा किया.
राहत कार्यों की समीक्षा की
अपने दौरे के दौरान मान ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी की. उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिए कि हर प्रभावित व्यक्ति तक राहत सामग्री समय पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मदद के वितरण में किसी भी तरह की देरी या भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने स्वयं राहत सामग्री के वितरण का जायजा लिया और अधिकारियों से डिजिटल ट्रैकिंग व्यवस्था को मजबूत बनाने को कहा.
भविष्य के लिए तैयारी पर जोर
मुख्यमंत्री मान ने सतलुज नदी के किनारे का निरीक्षण कर बाढ़ की वजहों पर भी चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भविष्य में ऐसी स्थितियों से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. इस दौरान उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन की योजनाओं को मज़बूत किया जाएगा और बाढ़ नियंत्रण के लिए स्थायी उपाय किए जाएंगे. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकार केवल तात्कालिक राहत ही नहीं, बल्कि लंबे समय तक उनके सुरक्षित भविष्य के लिए भी काम करेगी.
और पढ़ें
- दिल्ली में कभी भी आ सकती है अफगानिस्तान जैसी तबाही, भारत-पाकिस्तान-काबूल पर भूकंप का सबसे ज्यादा खतरा क्यों?
- पंजाब में सेवा और समर्पण की मिसाल, मान सरकार का बाढ़ राहत अभियान बना जनता की ताक़त
- दर्द से तड़पता रहा कुत्ता, नहीं आई दया, शख्स ने चीर कर अलग कर दिया जबड़ा, हैवानियत का ऐसा वीडियो पहले नहीं देखा होगा