menu-icon
India Daily

पंजाब में बाढ़ संकट, CM भगवंत मान ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी, हालातों को लेकर जताई चिंता

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य की गंभीर बाढ़ की स्थिति पर चिंता जताई है. उन्होंने केंद्र सरकार से पंजाब का 60,000 करोड़ रुपये का रुका हुआ फंड जारी करने और SDRF नियमों में बदलाव की मांग की है, ताकि किसानों को 50,000 रुपये प्रति एकड़ तक का मुआवजा दिया जा सके.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Bhagwant Mann
Courtesy: WEB

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य की मौजूदा कठिन परिस्थितियों की ओर ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब इस समय बेहद गंभीर बाढ़ की मार झेल रहा है, जिससे 1000 से अधिक गांव और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं.

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से पंजाब का रुका हुआ 60,000 करोड़ रुपये का फंड तुरंत जारी करने की अपील की है ताकि राहत और पुनर्वास कार्य तेजी से किए जा सकें.

SDRF के नियमों में हो बदलाव

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में मांग की है कि SDRF (State Disaster Response Fund) के नियमों में बदलाव किया जाए, ताकि बाढ़ से प्रभावित किसानों को अधिक मुआवजा दिया जा सके. पंजाब सरकार चाहती है कि किसानों को 50,000 रुपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए, जिसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र से अनुमति मांगी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि मौजूदा हालात में किसानों को पर्याप्त सहायता देना बेहद जरूरी है.

इन जिलों में बाढ़ का सबसे ज्यादा असर

बाढ़ का सबसे ज्यादा असर गुरदासपुर, कपूरथला, अमृतसर, पठानकोट, फिरोज़पुर, फाजिल्का और होशियारपुर जिलों में देखा जा रहा है. अब तक करीब 3 लाख एकड़ कृषि भूमि पानी में डूब चुकी है, जिससे खेती-किसानी को भारी नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों और आम जनता की हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन इसके लिए केंद्र से सहयोग अनिवार्य है.