लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने आतंकियों का एनकाउंटर किया है. यह एनकाउंटर दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर लाडोवाल टोल प्लाजा के पास हुई है. मुठभेड़ में 2 आतंकियों को गोली लगी है, जिसमें 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार ये आतंकी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के टेरर मॉड्यूल से जुड़े हुए थे. फिलहाल जांच जारी है. पुलिस ने मौके से 2 हेंड ग्रेनेड, 4 पिस्टल और 50 से ज्यादा कारतूस बरामद किए हैं. लुधियाना एनकाउंटर से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इलाका छावनी में तब्दील हो गया है.
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई खुफिया इनपुट के आधार पर की गई थी. उनके मुताबिक, “हमने एक दिन पहले ही एक टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था और तीन संदिग्धों को हैंड ग्रेनेड सहित गिरफ्तार किया था. उनसे कड़ी पूछताछ के बाद हमें जानकारी मिली कि BKI के दो और खतरनाक आतंकी लुधियाना क्षेत्र में सक्रिय हैं और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.”
इस सूचना के आधार पर लुधियाना पुलिस और पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल ने संयुक्त रूप से लाडोवाल टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर ली. जैसे ही पुलिस ने आतंकियों की गाड़ी को रुकने का इशारा किया, उनमें सवार आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों आतंकी गोली लगने से घायल हो गए. मुठभेड़ के बाद मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा, “यह पंजाब में आतंकी गतिविधियों को रोकने की दिशा में बड़ी सफलता है. दोनों घायल आतंकी ISI-बैक्ड BKI मॉड्यूल का हिस्सा थे. हमारी टीमें लगातार अलर्ट पर हैं और राज्य में शांति भंग करने की किसी भी साजिश को नाकाम किया जाएगा.”
फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और जांच जारी है. पिछले कुछ महीनों में पंजाब में आतंकी मॉड्यूलों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई से यह साफ हो रहा है कि राज्य में खालिस्तानी आतंकवाद को फिर से जिंदा करने की कोशिशें की जा रही हैं, जिन्हें सुरक्षा बल समय रहते नाकाम कर रहे हैं.