आम आदमी पार्टी के श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मलविंदर सिंह कंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. कंग ने कहा कि फर्जी और एडिट किए गए वीडियो के जरिए जानबूझकर सिखों को भड़काने की कोशिश की गई, जो बेहद गंभीर और निंदनीय है.
FSL रिपोर्ट ने बताया वीडियो फर्जी
सांसद कंग ने पत्र में बताया कि पंजाब और दिल्ली की फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) की जांच में यह साफ हो चुका है कि वायरल किया गया वीडियो पूरी तरह फर्जी और एडिटेड था. इस वीडियो के जरिए दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी पर सिख गुरुओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने का झूठा आरोप लगाया गया. वैज्ञानिक जांच में यह साबित हो गया कि आतिशी ने ऐसा कोई बयान दिया ही नहीं था.
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश
कंग ने इस पूरे मामले को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की सोची-समझी साजिश बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने राजनीतिक लाभ के लिए सिख धर्म और उसकी भावनाओं को हथियार बनाया. कंग के अनुसार, यह कोई गलती या भ्रम नहीं, बल्कि एक सुनियोजित धोखाधड़ी है, जो सीधे सिख धर्म की मर्यादा पर हमला करती है.
सिख गुरुओं की कुर्बानी का किया जिक्र
सांसद कंग ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि सिख गुरुओं ने सत्ता या विशेष अधिकारों के लिए नहीं, बल्कि धर्म, सच्चाई और इंसानी गरिमा की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. उन्होंने कहा कि सिख समुदाय देश की नैतिक ताकत रहा है और जब उसकी आस्था पर चोट होती है, तो वह न्याय की उम्मीद करता है.
शहीदी दिवस के समय घटना पर जताया दुख
कंग ने कहा कि यह घटना उस समय सामने आई, जब सिख समुदाय गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस मना रहा था. ऐसे पवित्र अवसर पर इस तरह की हरकत होना नैतिक मूल्यों का गंभीर उल्लंघन है.
प्रधानमंत्री से सीधी अपील
प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कंग ने कहा कि इस मामले में चुप्पी को सहमति समझा जा सकता है. उन्होंने कपिल मिश्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई, पद से हटाने और सार्वजनिक निंदा की मांग की. कंग ने कहा कि इससे साफ संदेश जाएगा कि धर्म को राजनीति के लिए इस्तेमाल करना किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं है.
न्याय और सद्भाव का संदेश
अंत में कंग ने दोहराया कि पंजाब समाज को बांटने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगा और सिख समुदाय सच्चाई, सद्भाव और न्याय के पक्ष में मजबूती से खड़ा रहेगा.