menu-icon
India Daily

पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली जिम्मेदारी

पंजाब के लुधियाना में कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Kabaddi player Gurwinder Singh shot dead in Punjab.
Courtesy: X and Pinterest

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना जिले के समराला ब्लॉक में एक कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. हाल के दिनों में इस क्षेत्र में किसी कबड्डी खिलाड़ी से जुड़ी यह दूसरी ऐसी घटना है. इस हत्या ने राज्य में बढ़ती गैंग हिंसा को लेकर तुरंत भय और चिंताएं पैदा कर दी हैं. कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सोशल मीडिया पर 'अनमोल बिश्नोई' नाम से एक पोस्ट शेयर करके इस हत्या की ज़िम्मेदारी ली.

पोस्ट में अपराध में कथित रूप से शामिल व्यक्तियों के नाम स्पष्ट रूप से दिए गए थे और कहा गया था कि गुरविंदर सिंह की हत्या करण माधपुर और तेज चक ने की थी. सोशल मीडिया संदेश में गिरोह के सदस्य हैरी बॉक्सर और आरज़ू बिश्नोई ने संयुक्त रूप से ज़िम्मेदारी ली थी.

इससे पहले एक और खिलाड़ी की हत्या

यह घटना एक कबड्डी खिलाड़ी पर हुए एक और जानलेवा हमले के ठीक बाद हुई है. 31 अक्टूबर, 2025 को लुधियाना में तेजपाल नाम के एक खिलाड़ी की भी हत्या कर दी गई थी, जो खेल जगत में लक्षित हिंसा के एक परेशान करने वाले पैटर्न का संकेत है. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने गोलीबारी की जांच शुरू कर दी है और वर्तमान में सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता की पुष्टि करने और गिरोह द्वारा नामित संदिग्धों की पहचान करने में लगे हैं. हमलावरों का पता लगाने के प्रयास में समराला इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

गुरविंदर सिंह की हत्या

पुलिस ने बताया कि मानकी गांव निवासी कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह रात करीब 9 बजे अपने दोस्तों धर्मवीर सिंह और लवप्रीत सिंह के साथ एक दुकान के बाहर खड़ा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार हथियारबंद नकाबपोश हमलावर आए और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गुरविंदर और धर्मवीर गोली लगने से घायल हो गए, जबकि लवप्रीत बाल-बाल बच गया.

दोनों घायलों को समराला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया. चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान गुरविंदर की मौत हो गई और धर्मवीर का इलाज चल रहा है.

'दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए'

मृतक कबड्डी खिलाड़ी के पिता राजिंदर सिंह ने कहा, 'गुरविंदर के पेट में गोली लगी और उसके दोस्त के पैर में. हम चाहते हैं कि दोषियों को तुरंत पकड़ा जाए. उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी.' ग्रामीणों ने मांग की कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा, 'घटना में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और परिवार को न्याय मिलना चाहिए.' घटना की सूचना मिलने पर समराला पुलिस थाने से एक टीम मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की गई.

खन्ना के एसपी (डिटेक्टिव) पवनजीत ने खबर एजेंसी को बताया, 'तीन युवक गांव की पुलिया पर खड़े थे, तभी चार अज्ञात व्यक्ति मुंह ढके हुए आए और गोलियां चला दीं. दो युवकों को गोली लगी और एक बच गया. घायल युवकों को पहले समराला अस्पताल और फिर पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया. हमलावरों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'