International Yoga Day 2025: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के मौके पर पंजाब में एक जबरदस्त उत्सव देखने को मिला. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारत-पाकिस्तान की सीमाओं पर योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें अटारी-वाघा बॉर्डर और हुसैनीवाला बॉर्डर पर भव्य योग सेशन हुए. इन कार्यक्रमों के जरिए यह संदेश दिया गया कि योग केवल एक शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि एक लाइफस्टाइल है जो हमारे जीवन को बैलेंस और हेल्दी बनाती है.
अटारी-वाघा बॉर्डर पर आयोजित योग सेशन में बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर के आईजी अतुल फुलजले मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. उनके नेतृत्व में सैकड़ों बीएसएफ जवानों, सीमावर्ती गांवों के नागरिकों, स्कूली बच्चों, खेल जगत की हस्तियों और पद्म पुरस्कार विजेताओं ने एक साथ योगाभ्यास किया. इस कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि सीमा पर भी शांति और एकता के संदेश के साथ योग को बढ़ावा दिया जा सकता है.
#WATCH | Amritsar, Punjab | BSF organises a yoga event that is being performed at the Attari border on #InternationalDayofYoga. pic.twitter.com/xT5e1vtmuE
— ANI (@ANI) June 21, 2025
मोगा जिले के कश्मीरी पार्क में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर खास आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अगुवाई मोगा के डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया ने की, जिनके साथ एसएसपी अजय गांधी, एडीसी चारुमिता और जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और कई सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया.
डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया ने योग के महत्व पर जोर देते हुए कहा, 'योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि मानसिक शांति और अनुशासित जीवन की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.' उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे योग को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाएं और इसके अद्भुत लाभों को अनुभव करें.