Asia Cup 2025

Punjabi Businessman Shot Dead: कनाडा में पंजाबी कारोबारी की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या, 30 साल पहले छोड़ा था भारत

Punjabi Businessman Shot Dead: उत्तराखंड के बाजपुर के हरजीत सिंह धड्डा के करीबियों ने खुलासा किया कि उन्हें हाल ही में भारतीय नंबरों से धमकी भरे फोन आए थे.

Imran Khan claims
social media

Punjabi Businessman Shot Dead: कनाडा के मिसीसागा शहर में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. उत्तराखंड के बाजपुर निवासी और पंजाबी मूल के 50 वर्षीय व्यवसायी हरजीत सिंह धड्डा की उनके दफ्तर के बाहर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. यह घटना टेलफोर्ड वे और डेरी रोड के पास हुई, जिसने स्थानीय भारतीय समुदाय को दहला कर रख दिया है. बता दें कि यह साल की शुरुआत से अब तक मिसीसागा में हुई छठी हत्या है.

चश्मदीदों के मुताबिक, धड्डा अपनी कार के पास खड़े थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर 15 से ज्यादा गोलियां चला दीं. हमलावर एक कार से उतरे, बेहद करीब से फायरिंग की और फिर उसी वाहन में भाग निकले. इस गोलीबारी के दौरान पार्किंग में मौजूद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे.

'कुछ सेकंड पहले हटता तो मैं मारा जाता'

पास की एक लॉ फर्म के कर्मचारी ने बताया कि एक गोली उनके ऑफिस में घुसकर उस कुर्सी से टकराई जिस पर वह कुछ सेकंड पहले तक बैठे थे. यह दर्शाता है कि हमलावर कितने बेखौफ और खतरनाक इरादों से आए थे.

अस्पताल में दम तोड़ा

धड्डा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस प्रवक्ता माइकल स्टैफर्ड ने जानकारी दी कि केस को जांच अधिकारियों को सौंप दिया गया है और आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है.

पहले मिल चुकी थीं धमकियां

धड्डा के करीबी सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें हाल ही में भारत के कुछ मोबाइल नंबरों से धमकियां मिली थीं. यह धमकियां उन्हें काफी बेचैन कर रही थीं. माना जा रहा है कि पील पुलिस को इस बारे में पहले से जानकारी थी और उन्होंने सुरक्षा अलर्ट भी जारी किया था.

हरजीत सिंह धड्डा करीब 30 साल पहले बाजपुर से कनाडा आए थे और यहां ट्रकिंग सर्विस बिजनेस में उन्होंने खुद को एक सफल व्यवसायी के रूप में स्थापित किया था.

India Daily