लुधियाना में BJP नेता पर दातर से हुआ अटैक, खून से लथपथ पहुंचे हॉस्पिटल, मंजर देख सहमे लोग
लुधियाना के गोपाल नगर में भाजपा युवा मोर्चा के उप-प्रधान नमन बांसल पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले थप्पड़ मारे, फिर कुल्हाड़ी से पीठ पर वार किया। खून से लथपथ नमन ने एक दुकान में छुपकर जान बचाई और दोस्तों को सूचना दी।
लुधियाना के गोपाल नगर स्थित टिब्बा रोड पर शुक्रवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब भाजपा युवा मोर्चा के उप-प्रधान नमन बांसल पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल उन्हें थप्पड़ मारे बल्कि उनकी पीठ पर कुल्हाड़ी से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में नमन ने पास की एक दुकान में भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई और दोस्तों को सूचना दी।
घटना के तुरंत बाद उनके दोस्त मौके पर पहुंचे और नमन को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी पीठ पर टांके लगाए गए हैं। नमन बांसल ने बताया कि उन्हें पिछले तीन दिनों से धमकियां मिल रही थीं और हमले से पहले कुछ युवक उनकी दुकान के आसपास संदिग्ध रूप से घूमते देखे गए थे।
पीठ पर कुल्हाड़ी से किया वार
नमन के अनुसार, जब वह रोज की तरह रात को दुकान से बाहर निकले, तो कुछ युवकों ने उन्हें रोका और नाम पूछा। जैसे ही उन्होंने अपना नाम बताया, युवकों ने झूठा बताकर बहस शुरू कर दी। इसी बीच, कुछ और युवक दौड़ते हुए आए, जिनके हाथों में धारदार हथियार थे। उन सभी ने नमन पर हमला कर दिया। पीठ पर कुल्हाड़ी से गंभीर चोट लगने के बाद उन्होंने किसी दुकान में छिपकर जान बचाई।
पुलिस कर रही घटना की जांच
लोगों के अनुसार, घटना के समय गोपाल नगर चौक के पास कुछ युवकों के बीच हाथापाई हो रही थी, और गोली चलने की भी आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और टिब्बा थाना इस मामले की जांच कर रहा है। फिलहाल नमन और उनका परिवार दहशत में है। नमन ने स्पष्ट किया है कि वे इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे ताकि दोषियों को जल्द पकड़ा जा सके। घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
और पढ़ें
- Border Drug Smuggling: BSF जवानों ने अमृतसर बॉर्डर पर मार गिराए छह पाकिस्तानी नार्को ड्रोन, ड्रग्स के 3 पैकेट भी बरामद
- Golden Temple को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, कई बड़ी कंपनियों में साॅफ्टवेयर इंजीनियर रहा है आरोपी
- Viral Video: जमीन के लिए भाई बना हैवान, गाड़ी से कुचला पूरा परिवार, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर