menu-icon
India Daily

बठिंडा में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराई शिमला घूमकर लौट रहे युवकों की कार, पांच की मौत

पंजाब के बठिंडा में घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हुआ. बठिंडा बीकानेर नेशनल हाईवे पर एक फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में गुजरात के रहने वाले चार युवक और एक महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गई. सभी शिमला घूमने गए थे.

babli
Edited By: Babli Rautela
बठिंडा में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर से टकराई शिमला घूमकर लौट रहे युवकों की कार, पांच की मौत
Courtesy: Social Media

बठिंडा: पंजाब के बठिंडा में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. बठिंडा बीकानेर नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम थी. इसी दौरान गुजरात नंबर की फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. यह हादसा बठिंडा के गांव पथराला के पास हुआ. सुबह सड़क पर कोहरा छाया हुआ था और वाहन चालकों को आगे का रास्ता साफ नजर नहीं आ रहा था. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली वह तुरंत मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया.

हादसे में 4 युवक और 1 युवती की जान चली गई. मृतकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार सभी मृतक गुजरात के बनासकांठा जिले के रहने वाले थे. जेब में मिले आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्रों से उनकी पहचान की गई.

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान अर्जुन सतीश जनक भारत और अमिता बान के रूप में हुई है. अमिता बान गुजरात पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थीं. इस हादसे की खबर मिलते ही गुजरात में उनके परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई.

बठिंडा से डबवाली जा रही थी कार

बठिंडा के एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने जानकारी दी कि फॉर्च्यूनर कार बठिंडा से डबवाली की ओर जा रही थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी युवक और युवती गुजरात से शिमला घूमने गए थे और लौटते समय बठिंडा में रुके थे. आज सुबह वे आगे की यात्रा के लिए निकले थे.

ड्राइवर ने खोया नियंत्रण

एसपी नरिंदर सिंह के मुताबिक घने कोहरे के कारण ड्राइवर को सड़क साफ दिखाई नहीं दी. इसी वजह से वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधे डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर के बाद कार को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया ताकि यातायात सुचारु हो सके.

शवों को एम्स बठिंडा भेजा गया

हादसे के बाद मृतकों के शवों को एम्स बठिंडा की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.