menu-icon
India Daily

चोरी के शक में शख्स ने युवक पर बरसाए लाठी-डंडे, तलाशी करने पर जेब से निकली 'रोटी-नमक'; Video देख हो जाएंगे इमोशनल

मध्य प्रदेश में एक आदमी ने चोरी के शक में एक युवक की बेरहमी से पीटाई कर दी. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Madhya Pradesh Viral Video
Courtesy: X

Madhya Pradesh Viral Video: सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक आदमी चोरी के शक में एक युवक को बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से सिर्फ एक सूखी रोटी और नमक का एक छोटा पैकेट मिला.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक आदमी दूसरे को बार-बार डंडे से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. जवाब देने या भागने के बजाय, वह शांति से उस आदमी को रोकने की कोशिश करता है, चुपचाप अपना हाथ ऊपर उठाता है. वह चिल्लाता नहीं, चीखता नहीं. वह बस  खामोशी से खुद को बचाने की कोशिश करता है. 

पॉकेट में मिली ये दो चीजें

बाद में, जब उस लड़के की तलाशी ली गई, तो चोरी का कोई सामान नहीं मिला. उसके पास बस दो सूखी रोटियां और नमक का एक छोटा पैकेट था. शायद यह उसके दिन का एकमात्र भोजन था. बस रोटी और नमक. शख्स का भूख लगना चोरी नहीं, उसका अपराध था. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि आस-पास के लोग बस देख रहे हैं. कोई भी पिटाई रोकने के लिए आगे नहीं आता. कोई भी हमलावर से सवाल नहीं करता. लड़का अकेला है, भीड़ से घिरा हुआ है. 

लोगों ने किया रिएक्ट

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को स्तब्ध और दुखी कर दिया है. कई यूजर्स इंसानियत पर सवाल उठा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि कोई बिना सच्चाई जाने एक बेबस युवक को इतनी बेरहमी से कैसे पीट सकता है. लोग पूछ रहे हैं, 'क्या हम इतने अंधे हो गए हैं कि भूख की सजा हिंसा से देते हैं?' कुछ लोग उसे पीटने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग बस इस बात पर गहरा दुःख व्यक्त कर रहे हैं कि हम किस तरह के समाज में बदल रहे हैं - जहां गरीबों की मदद नहीं की जाती, बल्कि उन्हें अपमानित किया जाता है.