Sagar Eid Milad Procession: मध्य प्रदेश के सागर जिले में ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान लगे विवादित नारों ने पूरे प्रदेश का माहौल गरमा दिया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन बत्ती इलाके में निकाले गए इस जुलूस में 'सर तन से जुदा' जैसे भड़काऊ नारे लगाए गए, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह जुलूस कांग्रेस नेताओं फिरदौस कुरैशी और पम्मा कुरैशी के नेतृत्व में निकाला गया था.
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान की जा रही है और किसी भी हाल में शहर की अमन-शांति को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मामले में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
गौर से देखें - दंगाई भीड़ का चेहरा...
सड़क चौराहे पर लग रहे- 'सर तन से जु*दा' के नारे
वायरल वीडियो MP के सागर का बताया जा रहा है। जिसमें ईद के जुलूस के दौरान कट्टरपंथियों की भीड़ ने 'सर तन से...' के नारे लगाए! pic.twitter.com/H2Y5UiHQrF— Shivam Dixit (@ShivamdixitInd) September 5, 2025Also Read
- शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ वाले गणेश मंदिर में किए दर्शन, अखंड रामायण का पाठ गाने का वीडियो वायरल
- Umang Singhar Tribal Identity: 'आदिवासी हिंदू नहीं', मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के बयान पर राजनीतिक घमासान, भाजपा ने कहा-'शर्म आनी चाहिए'
- जबलपुर में कुदरत का करिश्मा! महिला ने दिया 5.2 किलो के बच्चे को जन्म, डॉक्टर भी हुए हैरान
घटना पर प्रदेश सरकार ने भी सख्त रुख अपनाया है. राज्य के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है और ऐसे कृत्य किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि समाज में जब-जब विघटनकारी गतिविधियां होती हैं, उसका संबंध कांग्रेस से जुड़ा होता है. सारंग ने इंदौर के लव जिहाद मामले का जिक्र करते हुए कहा कि आरोपी पार्षद अनवर कादरी भी कांग्रेस से जुड़ा था और अब सागर की इस घटना में भी कांग्रेस नेताओं का नाम सामने आया है.
सारंग ने चेतावनी दी कि मध्य प्रदेश में माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो आने वाले समय के लिए नजीर बनेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में निकले जुलूस में भड़काऊ नारे लगना गंभीर चिंता का विषय है और यह प्रदेश की शांति के लिए खतरा है. स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई और कहा कि तीन बत्ती क्षेत्र शहर का मुख्य इलाका है.
यहां जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. लोगों का कहना है कि इस तरह की नारेबाजी से समाज में नफरत फैलती है और इससे शांति व्यवस्था पर असर पड़ सकता है. फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.