घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने थाम दी MP की रफ्तार, 16 जिलों में स्कूलों की छुट्टी तो कहीं बदली टाइमिंग
मध्य प्रदेश में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का असर लगातार बढ़ रहा है. 16 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है जबकि भोपाल और धार जैसे जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ठंड और कोहरे के बने रहने की चेतावनी दी है.
मध्य प्रदेश इन दिनों भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. सुबह और रात के समय सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. कई जिलों में हालात ऐसे हैं कि लोगों को घर से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे और शीतलहर के कारण सामान्य जनजीवन के साथ साथ ट्रांसपोर्ट सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.
सोमवार सुबह राज्य के 35 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा देखा गया है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, आगर, मालवा, शाजापुर, विदिशा, सागर, दमोह, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, उमरिया और कटनी में कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम रही है. दिन के समय भी कई जिलों में ठंड का असर बना रहा.
मध्य प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार राजगढ़ दतिया छतरपुर और उमरिया में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. ठंडी हवाओं के चलते तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. एक्सपर्ट का कहना है कि उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं की वजह से मध्य प्रदेश में ठंड का असर और बढ़ गया है.
इन 16 जिलों में स्कूलों की छुट्टी
कड़ाके की ठंड को देखते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने 16 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. इंदौर में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल तीन दिन के लिए बंद रहेंगे. उज्जैन में नर्सरी से कक्षा 5 तक एक दिन की छुट्टी दी गई है. मंदसौर में नर्सरी से कक्षा 8 तक दो दिन का अवकाश रहेगा. शाजापुर और विदिशा में नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल 5 और 6 जनवरी को बंद रहेंगे.
ग्वालियर और आसपास के जिलों में राहत
ग्वालियर में नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल 5 और 6 जनवरी को बंद रहेंगे और 7 जनवरी से फिर से खुलेंगे. अशोकनगर में 5 जनवरी को स्कूलों के साथ आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रखे गए हैं. रायसेन में नर्सरी से कक्षा 5 तक के स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे ताकि छोटे बच्चों को ठंड से बचाया जा सके.
आगर मालवा में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल दो दिन बंद रहेंगे और आंगनवाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा. टीकमगढ़ नीमच और रतलाम में नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल 5 और 6 जनवरी को बंद रहेंगे. हरदा में सोमवार को नर्सरी से कक्षा 8 तक अवकाश घोषित किया गया है. राजगढ़ में कक्षा 8 तक के स्कूल एक दिन के लिए बंद रहेंगे.
और पढ़ें
- मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने शुरू किया 'घंटा' प्रोटेस्ट, दूषित पानी पीने से हुईं मौतों को लेकर जीतू पटवारी का बीजेपी पर जोरदार हमला
- इंदौर जल त्रासदी में बड़ा खुलासा, पुलिस चौकी के टॉयलेट लीक से दूषित हुआ पानी; शौचालय निर्माण में लापरवाही उजागर
- गेती से हमला कर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, फिर 18 घंटे शव के पास बैठा रहा शख्स, जानें पूरा मामला