menu-icon
India Daily

19 साल का भांजा हुआ मौसी के प्यार में 'पागल', शादी के लिए की दस्तावेजों में की हेराफेरी; ऐसे हुआ पर्दाफाश

Nephew- Aunt Marriage Case: ग्वालियर में 19 साल के युवक ने अपनी 25 साल की मौसी से शादी करने के लिए दस्तावेजों में उम्र बढ़ाकर खुद को 21 साल का दिखाया. दोनों ने कोर्ट में शादी का आवेदन दिया और फरार हो गए. मामा ने RTI से असली उम्र का खुलासा किया तो मामला सामने आया.

auth-image
Edited By: Km Jaya
मौसी भांजे का रिश्ता
Courtesy: Pinterest

Nephew- Aunt Marriage Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसने समाज और परिवार दोनों को हैरान कर दिया है. यहां 19 साल के लड़के ने अपनी मौसी से शादी करने की ठानी और इसके लिए दस्तावेजों में हेराफेरी तक कर दी. लड़के का नाम रितेश धाकड़ बताया जा रहा है, जो शील नगर का निवासी है. रितेश अपनी 25 साल की मौसी से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था लेकिन कानूनी रूप से शादी की उम्र पूरी न होने के कारण उसने अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और जन्म प्रमाणपत्र में उम्र बढ़ा दी.

जानकारी के मुताबिक, रितेश की वास्तविक उम्र 19 साल है, लेकिन उसने कागजों में इसे 21 साल दर्ज करवा दिया. इसके बाद दोनों ने कोर्ट में शादी का आवेदन भी कर दिया लेकिन आवेदन देने के बाद से ही दोनों फरार हो गए. यह घटना सामने आने के बाद परिवार के लोग हैरान रह गए और मामले की शिकायत पुलिस में की गई.

शादी करने के लिए की दस्तावेजों में बदलाव

मामले का खुलासा तब हुआ जब रितेश के मामा आकाश सिंह राजपूत को शक हुआ. उन्होंने RTI के जरिए रितेश की 10वीं की मार्कशीट निकलवाई. इसमें स्पष्ट तौर पर 2005 जन्म वर्ष दर्ज था, जबकि दस्तावेजों में 2003 दिखाया गया था. इससे साफ हो गया कि शादी करने के लिए कागजों में गड़बड़ी की गई है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

फिलहाल ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. CSP रॉबिन जैन ने बताया कि दस्तावेजों में हेराफेरी करने और फरार होने के मामले को गंभीरता से लिया गया है. दस्तावेजों में हेराफेरी कर कानून को गुमराह करना भी बड़ा अपराध है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.