menu-icon
India Daily

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, 17 जिलों में बरसेंगे बादल, 13 अगस्त से बढ़ेगा बारिश का जोर

शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मंडला में 34 मिमी, सीधी में 32 मिमी, नौगांव में 17 मिमी, रीवा और सतना में 9 मिमी, उमरिया में 6 मिमी, नर्मदापुरम में 5 मिमी और छिंदवाड़ा में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 madhya pradesh rain alert
Courtesy: Pinterest

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है. बांग्लादेश में हवा के ऊपरी भाग में बने चक्रवात और हिमालय की तलहटी से नीचे आई मानसून द्रोणिका के कारण राज्य में नमी का असर बढ़ गया है. मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार और रविवार को रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

वहीं, आज 17 जिलों  जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया-में बारिश के आसार हैं.

प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश

मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में बनने वाले कम दबाव के क्षेत्र से प्रदेश में एक बार फिर तेज़ बारिश का दौर शुरू होगा. शुक्रवार को दिनभर में मंडला में 34 मिमी, सीधी में 32 मिमी, नौगांव में 17 मिमी, रीवा और सतना में 9 मिमी, उमरिया में 6 मिमी, नर्मदापुरम में 5 मिमी और छिंदवाड़ा में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस बीच, सबसे अधिक अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस श्योपुर में दर्ज किया गया.

मानसून एक बार फिर सक्रिय

मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. बांग्लादेश में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बनने और मानसून द्रोणिका के हिमालय की तलहटी से नीचे खिसकने के कारण राज्य में नमी का स्तर बढ़ा है. इस बदलाव का असर शनिवार और रविवार को साफ तौर पर दिखाई देगा, जब रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.

17 जिलों में बारिश की संभावना

आज जिन 17 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, अनूपपुर, शहडोल और उमरिया शामिल हैं. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर निचले इलाकों में जलभराव और नदी-नालों के किनारे रहने वालों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.

तेज बारिश का सिलसिला शुरू

वर्तमान में मानसून द्रोणिका फिरोजपुर, चंडीगढ़, देहरादून, खीरी, पटना, बांकुरा, दीघा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. इसके अलावा पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश से दक्षिणी बांग्लादेश तक भी एक द्रोणिका सक्रिय है, जो बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र से होकर गुजर रही है. 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का सिलसिला शुरू होगा.

तेज बारिश

शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मंडला में 34 मिमी, सीधी में 32 मिमी, नौगांव में 17 मिमी, रीवा और सतना में 9 मिमी, उमरिया में 6 मिमी, नर्मदापुरम में 5 मिमी और छिंदवाड़ा में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, पिछले 24 घंटों में रीवा में 102.2 मिमी, सतना में 26.7 मिमी, सीधी में 14.2 मिमी, उमरिया में 6.4 मिमी और गुना में 2 मिमी बारिश हुई.