menu-icon
India Daily

Video: खेल-खेल में गई जान! गले में माला बनाकर लटकाया कोबरा, फिर सांप ने ही खींच लिए प्राण

MP Man Dies By Cobra Bite: मध्य प्रदेश के गुना जिले में दीपक महावर नामक एक व्यक्ति ने कोबरा को गले में लपेटकर बाइक चलाई, जिससे उसकी सर्पदंश से मौत हो गई. दीपक जेपी कॉलेज में अस्थायी कर्मचारी थे और सांपों को बचाने के लिए जाने जाते थे.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Man dies by cobra bite

MP Man Dies By Cobra Bite: मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल,  यहां एक शख्स ने जहरीले कोबरा को अपने गले में लपेट लिया और बाइक चलाने लगा, लेकिन यही उसके जीवन का आखिरी पल साबित हुआ. व्यक्ति को सर्पदंश का शिकार होने के बाद इलाज के लिए ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

मरने वाले शख्स की पहचान दीपक महावर के रूप में हुई है. दीपक जेपी कॉलेज में अस्थायी कर्मचारी थे. दीपक सांपों को बचाने के लिए जाने जाते थे और दावा किया जाता है कि उन्होंने अब तक हजारों सांपों को बचाया था. हाल ही में उन्होंने एक कोबरे को पकड़कर उसे कांच की बोतल में बंद कर रखा था, ताकि श्रावण मास की शोभायात्रा में उसे दिखाया जा सके.

कोबरा के डसने से हुई मौत 

दरअसल, जिस दिन घटना हुई उस दिन, दीपक अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए निकले थे. इसी दौरान उन्होंने कोबरा को गले में माला की तरह लपेट लिया और बाइक पर सवार हो गए. यह अजीबो-गरीब नजारा एक राहगीर ने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन इसी दौरान कोबरा ने दीपक को डस लिया.

इलाज में देरी के कारण हुई मौत

गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां एंटीवेनम दिए जाने के बावजूद इलाज में देरी के कारण उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक अगर सही समय पर इलाज मिल जाता, तो उनकी जान बचाई जा सकती थी. सबसे ज्यादा दर्दनाक बात यह है कि दीपक के दो नाबालिग बेटे 14 वर्षीय चिराग और 12 वर्षीय रौनक, अब पूरी तरह अनाथ हो गए हैं. उनकी पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो अब लोगों के लिए चेतावनी बन गया है कि जोखिम भरे शौक कभी-कभी जीवन पर भारी पड़ सकते हैं.