menu-icon
India Daily

'मेरी आत्महत्या के लिए पत्नी, उसका प्रेमी और सास जिम्मेदार', मरने से पहले शख्स ने बहन को वीडियो भेज बताई आपबीती

यह घटना न केवल एक परिवार की त्रासदी को दर्शाती है, बल्कि समाज में विश्वास और रिश्तों की नाजुकता को भी उजागर करती है. तनवीर की आत्महत्या ने कई सवाल छोड़ दिए हैं, जिनका जवाब पुलिस जाँच से मिलने की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Youth Commited Suicide
Courtesy: Social Media

मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में एक हृदयविदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. एक 38 वर्षीय व्यक्ति, तनवीर, ने अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग और पारिवारिक विवादों से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मृत्यु से पहले, तनवीर ने एक वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेजा, जिसमें उसने अपनी पत्नी, सास और पत्नी के प्रेमी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया. इस घटना ने न केवल परिवार को सदमे में डाल दिया, बल्कि समाज में रिश्तों की जटिलताओं पर भी सवाल खड़े किए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र की मंगल कॉलोनी में रहने वाला तनवीर एक रिक्शा चालक था. उसने अपनी पत्नी तंजीला, सास शकीला और पत्नी के प्रेमी सोनू उर्फ शफीक कुरैशी को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया. तनवीर ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया और इसे अहमदाबाद में रहने वाली अपनी बहन रिजवाना कुरैशी को भेजा. 

जानिए क्या है पूरा मामला?

वीडियो में उसने कहा, "मैं आत्महत्या कर रहा हूँ. इसके लिए मेरी पत्नी, सास और पत्नी का बॉयफ्रेंड सोनू शफीक कुरैशी जिम्मेदार हैं. इन्होंने मुझे झूठे रेप केस में फँसाया, मेरे बच्चे मुझसे बात नहीं करते थे, उन्हें भी मुझसे दूर कर दिया. मेरी जिंदगी उथल-पुथल हो गई. इन तीनों को कड़ी से कड़ी सजा मिले."

परिवार में तनाव की शुरुआत

तनवीर और तंजीला की शादी 14 साल पहले हुई थी, और उनके चार बच्चे हैं तीन बेटियाँ और एक बेटा. करीब सात साल पहले तंजीला के प्रेमी सोनू के साथ अफेयर की बात सामने आई, जिसके बाद दंपती के बीच विवाद शुरू हो गया. तंजीला अपने प्रेमी और माँ शकीला के साथ रहने लगी, जबकि बच्चे नानी के पास रहते थे. इस दौरान तनवीर को सामाजिक और मानसिक दबाव का सामना करना पड़ा, जिसने उसे इस कदम तक पहुँचने के लिए मजबूर किया.

 पुलिस की कार्रवाई

वीडियो देखने के बाद रिजवाना ने अपने ससुराल के भाई कादिर को सूचित किया, जो इंदौर में रहता है. कादिर ने तनवीर को कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जब वह तनवीर के घर पहुँचा, तो उसने उसे फंदे पर लटका पाया. सूचना मिलते ही चिमनगंज मंडी पुलिस मौके पर पहुँची और शव का पंचनामा कर मर्ग कायम किया. थाना प्रभारी गजेंद्र पचौरिया ने बताया, "मृतक द्वारा बनाए गए वीडियो की जानकारी मिली है. मामले की गहन जाँच की जा रही है, और वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी." शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.