menu-icon
India Daily

ड्रम में डुबोकर की प्रेमिका की हत्या, हाथ-पैर बांधकर कमरे में छोड़ गया शव, प्रेमी ने कबूला गुनाह

मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक युवक ने अपनी प्रेमिका को पानी से भरे ड्रम में डुबोकर उसकी हत्या कर दी और शव के हाथ-पैर बांधकर फरार हो गया.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
AI IMAGE
Courtesy: AI

Dewas Murder Case: देवास जिले की यह घटना न केवल क्रूरता की हद दिखाती है बल्कि प्रेम और शक के बीच जन्म लेने वाली हिंसा की खतरनाक तस्वीर भी पेश करती है. आरोपी मोनू चौहान ने अपनी प्रेमिका लक्षिता चौधरी की हत्या कर शव कमरे में ही छोड़ दिया. मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

29 सितंबर को लक्षिता कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई. जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि लक्षिता का मोनू चौहान नामक युवक से प्रेम संबंध था. इस बीच, आरोपी ने परिजनों को गुमराह करने की कोशिश की और झूठ बोला कि वह दोनों कहीं बाहर जा रहे हैं. मगर बुधवार को खुद आरोपी ने मैसेज भेजकर कबूल किया कि उसने युवती की हत्या कर दी है और शव उसके कमरे में रखा है.

कमरे में मिला ड्रम और शव

पुलिस ने सूचना मिलते ही वैशाली एवेन्यू स्थित किराए के मकान का ताला तोड़ा. अंदर का नजारा देखकर पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए. पानी से भरे ड्रम के पास एक बेडशीट से ढका शव मिला. युवती गरबे की पोशाक में थी और शव काफी खराब हालत में पाया गया. हाथ-पैर रस्सियों से बंधे हुए थे. इस खोज से साफ हो गया कि आरोपी ने हत्या को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया.

आरोपी का गुस्सा और इकबालिया बयान

हत्या के कुछ घंटों बाद ही आरोपी मोनू चौहान खुद कोतवाली थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया. उसने पुलिस को बताया कि वह युवती से बेहद प्यार करता था लेकिन उसे किसी और के संपर्क में देखकर गुस्से में हत्या कर बैठा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है.

जांच और आगे की कार्रवाई

शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर भेजा गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने हत्या की योजना पहले से बनाई थी या यह घटना अचानक गुस्से में हुई. घटना स्थल से मिले सबूतों और आरोपी के बयान को खंगालने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल इस सनसनीखेज वारदात ने देवास समेत पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है.