Madhya Pradesh IPS Transfer: मध्यप्रदेश में देर रात प्रशासनिक फेरबदल, 30 IPS अधिकारियों का तबादला, सरकार ने जारी की नई ट्रांसफर लिस्ट
मध्यप्रदेश सरकार ने देर रात पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया. जिसमें 30 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ, जिनमें 13 जिलों के एसपी शामिल हैं. रीवा किसानों पर लाठीचार्ज के बाद वहां के एसपी को बदला गया. इस बार तबादलों में मुख्यमंत्री ने डीजीपी की सहमति से आदेश जारी किए.
Madhya Pradesh IPS Transfer: सोमवार देर रात मध्यप्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की. गृह विभाग ने दूसरी सूची जारी करते हुए 30 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए. इनमें 13 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए. इससे पहले सोमवार शाम जारी हुई पहली सूची में 20 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ था, जिनमें 2 एसपी भी शामिल थे. इस तरह एक ही दिन में कुल 50 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.
रीवा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद वहां के एसपी को भी हटा दिया गया. इस बार के तबादलों में मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना की सहमति से आदेश जारी किए हैं. सूत्रों का कहना है कि जिस तरह प्रशासनिक तबादलों में मुख्य सचिव की भूमिका रहती है, ठीक उसी तरह इस बार पुलिस विभाग में डीजीपी की अहम राय ली गई.
बदले गए जिलों के एसपी
- इंदौर पुलिस उपायुक्त हंसराज सिंह को सतना का एसपी बनाया गया.
- बालाघाट 36वीं बटालियन कमांडेंट अवधेश प्रताप सिंह को मैहर का एसपी नियुक्त किया गया.
- ग्वालियर 13वीं बटालियन कमांडेंट शैलेंद्र सिंह चौहान को रीवा का एसपी बनाया गया.
- एसपी रेल इंदौर संतोष कोरी को सीधी भेजा गया.
- उमरिया एसपी निवेदिता नायडू को पन्ना का एसपी नियुक्त किया गया.
- मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल को श्योपुर भेजा गया.
- सीधी एसपी रवीन्द्र वर्मा को खरगोन का एसपी बनाया गया.
- भोपाल पुलिस उपायुक्त शशांक को हरदा का एसपी नियुक्त किया गया.
- ग्वालियर 14वीं बटालियन कमांडेंट शिवदयाल को झाबुआ भेजा गया.
- मुरैना 5वीं बटालियन के घुवंश कुमार सिंह को आलीराजपुर का एसपी बनाया गया.
- एआईजी विजय भागवानी को उमरिया भेजा गया.
- पन्ना एसपी सांईं कृष्ण एस थोटा को नर्मदापुरम का एसपी नियुक्त किया गया.
- श्योपुर एसपी वीरेंद्र जैन को बैतूल का एसपी बनाया गया.
भोपाल-इंदौर में भी बदलाव
- भोपाल पुलिस उपायुक्त (जोन-1) सतना के एसपी अशुतोष को बनाया गया.
- रीवा एसपी विवेक सिंह को भोपाल जोन-2 का उपायुक्त नियुक्त किया गया.
- हरदा एसपी अभिनव चौकसे को भोपाल जोन-3 का उपायुक्त बनाया गया.
- भोपाल जोन-3 के उपायुक्त रियाद इकबाल को एसएसपी रेडियो नियुक्त किया गया.
- कुमार प्रतीक जो भोपाल 23वीं बटालियन के कमांडेंट हैं उनको इंदौर पुलिस उपायुक्त (जोन-2) बनाया गया.
लंबे समय से था इंतजार
एमपी पुलिस विभाग में कई महीनों से बड़े पैमाने पर तबादले की तैयारी चल रही थी. सोमवार देर रात जारी लिस्ट के साथ यह इंतजार खत्म हुआ. इसमें मंत्री विजय शाह से जुड़े मामले की एसआईटी के सदस्य और 2010 बैच के आईपीएस कल्याण चक्रवर्ती को तीन माह के भीतर डीआईजी रेंज छिंदवाड़ा से पुलिस मुख्यालय वापस बुला लिया गया है.
और पढ़ें
- बीच हाईवे पर कार लॉक कर 'कुंभकर्ण' की नींद सोया ड्राइवर, सड़क पर लगा लंबा जाम, Video में देखें कैसे पुलिस ने तोड़ी नींद
- तीसरी पत्नी ने की पति की दर्दनाक हत्या, दूसरी बीवी को मिली लाश, प्रेमी संग मिलकर रची खौफनाक साजिश
- Bhopal Robbery Incident: अपनी 2 लाख की बाइक छोड़कर दुकानदार के 80 हजार रुपए लेकर भागे बदमाश, पुलिस कर रही उनकी तलाश