Bhopal Robbery Incident: मध्य प्रदेश के भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने लोगों को हैरान कर दिया. अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में लूटपाट करने आए तीन बदमाशों की योजना उलटी पड़ गई. उन्होंने किराना दुकानदार से 80 हजार रुपये लूट लिए, लेकिन भागने के चक्कर में अपनी कीमती बाइक मौके पर ही छोड़नी पड़ी. इस बाइक की कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 11 बजे किराना दुकानदार नीरज अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था. उसके पास बैग था जिसमें दुकान की पिछली कमाई के करीब 80,000 रुपये थे. जैसे ही वह एच सेक्टर स्थित एक निजी कॉन्वेंट स्कूल के पास पहुंचा, तभी बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे और उसके बैग को छीनने की कोशिश की. दुकानदार ने जब विरोध किया तो झड़प हो गई और इस दौरान नीरज की एक्टिवा गिर गई.
घटना के बाद बदमाशों ने बैग लूटने की कोशिश की और बाइक से फरार होना चाहा, लेकिन उनकी बाइक स्टार्ट नहीं हुई. इसी बीच दुकानदार की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए. भीड़ जुटते देख बदमाश घबरा गए और अपनी बाइक वहीं छोड़कर मौके से भाग निकले.
नीरज ने तुरंत अयोध्या नगर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से बदमाशों की बाइक जब्त कर ली. पुलिस का कहना है कि बाइक की कीमत लगभग 2 लाख रुपये है और इसके नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा और आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल, पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है जिससे जांच में तेजी आ गई है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और लूट की रकम बरामद कर ली जाएगी.