खंडवा में दशहरे पर हुआ बड़ा हादसा, विसर्जन से लौटते ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरे, 13 की मौत
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दशहरे के दिन बड़ा हादसा हो गया. मूर्ति विसर्जन से लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली आबना नदी में गिर गई, जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.
Khandwa accident: खंडवा के पंधाना थाना क्षेत्र में गुरुवार को दशहरा का जश्न मातम में बदल गया. मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे ग्रामीणों की ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक पुलिया से फिसलकर आबना नदी में जा गिरी. देखते ही देखते खुशी का माहौल चीख-पुकार में बदल गया. घटना इतनी भीषण थी कि ट्रॉली में सवार कई लोग नदी में बह गए. अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं जबकि लापता लोगों की तलाश जारी है.
अरदला कलां गांव के लोग दशहरा और नवरात्रि के समापन पर मूर्ति विसर्जन करने गए थे. विसर्जन के बाद ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर घर लौट रहे थे. बताया जाता है कि ट्रैक्टर जैसे ही पुलिया पर चढ़ा, चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और पूरी ट्रॉली नदी में जा गिरी. उस वक्त ट्रॉली में करीब 20 से 22 लोग बैठे थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई और आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पंधाना पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची. नदी में तेज धारा और अंधेरा होने के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू कर दिया गया. अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं जबकि कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मरने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. परिजन नदी किनारे अपने गुमशुदा परिजनों की तलाश में बिलख रहे हैं.
गांव में पसरा मातम
दशहरे जैसे उल्लासपूर्ण पर्व पर गांव में मातम छा गया है. अरदला कलां गांव में हर घर से चीख-पुकार सुनाई दे रही है. जिन परिवारों ने अपने बच्चों और प्रियजनों को खोया है, उनका रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे इलाके में शोक की लहर है और गांव के लोग अब भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि खुशी का पर्व इतनी बड़ी त्रासदी में बदल जाएगा.
प्रशासन ने किया मुआवजे का ऐलान
हादसे के बाद प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. साथ ही, गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज सरकारी खर्च पर कराने की बात कही गई है. जिला प्रशासन ने कहा है कि पूरी घटना की जांच होगी और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की जाएगी.
और पढ़ें
- India U19 vs Australia U19: पहले यूथ टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चमके ये 5 खिलाड़ी
- Asha Bhosle News: आशा भोसले को पर्सनैलिटी राइट्स केस में मिली राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी ये बड़ी प्रोटेक्शन
- दहेज के लिए हत्या मामले में ससुराल वाले जाने वाले थे जेल, 2 साल बाद जिंदा निकली बहू, जानें अब क्या होगा?