India U19 vs Australia U19: भारत अंडर-19 टीम ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले यूथ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को पारी और 58 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर टीम को बड़ी जीत दिलाई. यह मैच 30 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच खेला गया, जिसमें भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ढेर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 243 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों ने नियंत्रित गेंदबाजी करते हुए कंगारुओं को बड़ा स्कोर खड़ा नहीं करने दिया. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 428 रन बनाए और 185 रनों की बढ़त हासिल कर ली.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और महज 49.3 ओवरों में 127 रन बनाकर ढेर हो गई. इस तरह भारत ने पारी और 58 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
वैभव सूर्यवंशी: ताबड़तोड़ शतक से दिलाई मजबूत शुरुआत
भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने पारी की शानदार शुरुआत की. उन्होंने मात्र 86 गेंदों पर शतक जड़कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कमर तोड़ दी. उनकी तेज पारी ने टीम को बड़े स्कोर की नींव दी और विपक्षी टीम पर दबाव बनाया.
वेदांत त्रिवेदी: सर्वोच्च स्कोरर बने
चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए वेदांत त्रिवेदी ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 192 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए और टीम इंडिया की ओर से सर्वोच्च स्कोरर बने. उनकी पारी ने भारतीय पारी को मजबूती दी और टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.
दीपेश देवेंद्रन: गेंद से करिश्माई प्रदर्शन
गेंदबाजी में दीपेश देवेंद्रन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खासा परेशान किया. पहली पारी में उन्होंने 16.2 ओवर फेंकते हुए 45 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 8.3 ओवरों में 16 रन खर्च कर 3 विकेट झटके. दोनों पारियों में मिलाकर उनके खाते में 8 विकेट आए, जिसने भारत की जीत पक्की कर दी.
Congratulations to the India U-19 team which emerged triumphant by a comprehensive 3-0 margin in the Youth ODI series against Australia U-19. 👏 👏
— BCCI (@BCCI) September 26, 2024
This win will boost their confidence going into the upcoming multi day games. 💪 💪 pic.twitter.com/WluZMBJKTx
खिलन पटेल: ऑलराउंड प्रदर्शन से चमके
खिलन पटेल ने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया. उन्होंने पहली पारी में 49 रन बनाए और गेंदबाजी में एक विकेट लिया. उन्होंने दूसरी पारी में भी 3 विकेट लिए. उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन ने टीम की जीत को और आसान बना दिया.
किशन कुमार: दोनों पारियों में विकेट चटकाए
किशन कुमार ने गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 2 विकेट अपने नाम किए. कुल 5 विकेट लेकर उन्होंने विपक्षी टीम को बड़ा झटका दिया और भारत की जीत में निर्णायक योगदान दिया. ब्रिस्बेन में खेले गए इस मुकाबले ने भारतीय अंडर-19 टीम की ताकत को दुनिया के सामने पेश कर दिया.
बल्लेबाजी में वैभव सूर्यवंशी और वेदांत त्रिवेदी के शतक, वहीं गेंदबाजी में दीपेश देवेंद्रन, खिलन पटेल और किशन कुमार की धारदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह पस्त कर दिया. इस जीत से भारत ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है और अब टीम का लक्ष्य सीरीज पर कब्जा जमाना होगा.