menu-icon
India Daily

Sawan 2025: सावन में प्याज और लहसुन खाना क्यों है मना? प्रेमानंद जी महाराज ने बताई खास वजह

श्री प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज जी के विचारों का प्रभाव सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ रहा है. उनके यूट्यूब चैनल पर फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. महाराज जी की सरल और प्रभावी शिक्षाओं ने उन्हें लाखों भक्तों का प्रिय बना दिया है. वे वृंदावन में रहते हैं और सत्संग द्वारा मार्गदर्शन करते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
premanand ji maharaj
Courtesy: Pinterest

Sawan 2025: श्री प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज जी के सत्संग और विचारों का प्रभाव इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से फैल रहा है. उनके यूट्यूब चैनल पर फॉलोअर्स की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. महाराज जी की बातों की सरलता और प्रभाविता ने उन्हें लाखों लोगों का प्रिय बना दिया है. वे राधा रानी के परम भक्त हैं और वृंदावन में निवास करते हैं. अपने सत्संग के माध्यम से वे लोगों का मार्गदर्शन करते हैं और उनके प्रश्नों का सटीक उत्तर देते हैं.

श्री प्रेमानंद जी के सत्संग में कई प्रमुख हस्तियां भी पहुंच चुकी हैं, जिनमें बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेता आशुतोष राणा, और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल हैं. उनके विचारों का प्रभाव आज हर वर्ग के लोगों पर साफ देखा जा सकता है.

प्याज और लहसुन क्यों नहीं खाना चाहिए?

हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त उनसे पूछता है कि सावन महीने में क्या प्याज और लहसुन नहीं खाना चाहिए? इस पर प्रेमानंद महाराज जी ने बताया कि प्याज और लहसुन भूमि से उत्पन्न होते हैं, जैसे आलू और अन्य सब्जियां. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इनसे तमोगुण पैदा होता है, जिससे क्रोध और काम उत्पन्न होते हैं. भक्ति मार्ग पर चलने वाले व्यक्तियों को इनसे बचना चाहिए, क्योंकि वहां क्रोध और काम के लिए कोई स्थान नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि प्याज और लहसुन की तुलना मांस से नहीं करनी चाहिए, क्योंकि मांस किसी जीव की हत्या से आता है.

जन्मदिन पर क्या करना चाहिए?

एक अन्य वायरल वीडियो में जब एक भक्त ने पूछा कि जन्मदिन पर क्या करना चाहिए, तो महाराज जी ने उत्तर दिया कि जन्मदिन पर वयोवृद्ध आश्रम में जाकर वृद्धों को भोजन और वस्त्र देना चाहिए. साथ ही, उन्हें फल वगैरह बांटना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

इन वीडियो को देखकर प्रेमानंद महाराज जी की शिक्षाओं का असर लोगों की जिंदगी में साफ देखा जा सकता है. उनके सरल और प्रासंगिक विचार हर किसी के दिल को छू रहे हैं.