जहरीले कोबरा ने रेस्क्यू करने गए कांस्टेबल को डंसा, वीडियो देखकर कांप जाएगी आत्मा, थोड़ी देर में तोड़ा दम
संतोष सदर बाजार इलाके में पहली बटालियन में तैनात थे. उन्होंने पहले भी कई सांप पकड़े थे और इस काम में अनुभवी थे. लेकिन इस बार उनके साथ धोखा हुआ. जैसे ही उन्होंने सांप पकड़ा, उसने उसे काट लिया. यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई.
Cobra Viral Video: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, सांप पकड़ने की कोशिश में एक कांस्टेबल की मौत हो गई. घटना का एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कांस्टेबल सांप पकड़ने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है.
संतोष सदर बाजार इलाके में पहली बटालियन में तैनात थे. उन्होंने पहले भी कई सांप पकड़े थे और इस काम में अनुभवी थे. लेकिन इस बार उनके साथ धोखा हुआ. जैसे ही उन्होंने सांप पकड़ा, उसने उसे काट लिया. यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई. हालांकि, संतोष ने काटने के बाद भी उसे पकड़ रखा था. बाद में संतोष की मौत हो गई.
कोबरा सांप कितना खतरनाक होता है?
कोबरा सांप सबसे खतरनाक सांपों में से एक है, यह बेहद जहरीला होता है. इसके काटने से मौत का खतरा बहुत ज्यादाहोता है. इसका जहर न्यूरोटॉक्सिक होता है, जो तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है. कोबरा का जहर तेजी से असर करता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ, लकवा, मांसपेशियों में कमजोरी और गंभीर मामलों में मौत भी हो सकती है. बिना इलाज के, मृत्यु दर 10-20% तक हो सकती है.
एंटी-वेनम इंजेक्शन है जरूरी
किंग कोबरा की खासियत यह है कि यह जिस व्यक्ति को काटता है, उसके शरीर में भारी मात्रा में जहर का इंजेक्शन लगा देता है. इससे उसका जहर और भी घातक हो जाता है. दर्द, सूजन, चक्कर आना, धुंधला दिखाई देना और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण 30 मिनट से लेकर कुछ घंटों के भीतर दिखाई दे सकते हैं. ऐसे में तुरंत एंटी-वेनम इंजेक्शन जरूरी है.
ऐसे में अगर किसी को सांप काट ले, तो अस्पताल जाकर डॉक्टर से एंटी-वेनम इंजेक्शन लगवाएं. किसी भी जादू-टोने के चक्कर में न पड़ें, यह जानलेवा हो सकता है.
और पढ़ें
- PM Modi Arunachal Visit: 'नॉर्थईस्ट हमारी अष्टलक्ष्मी है,' पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में किया 5100 करोड़ परियोजनाओं का शुभारंभ
- Amazon-Flipkart Festive Sale: ₹58000 तक सस्ता हुआ Samsung Galaxy S24 Ultra, यहां से करें ऑर्डर
- हेल्थ कैंप में 24 घंटे में 13,318 मरीजों का इलाज, पंजाब सरकार ने हेल्थ सेक्टर में पेश की क्रांतिकारी मिसाल