menu-icon
India Daily

'इतिहास में पहली बार पीएम मोदी ने दी खुली छूट', सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर किया बड़ा दावा

थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रीवा में आयोजित एक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अभियानों के दौरान सशस्त्र बलों को पूर्ण परिचालन स्वतंत्रता दी है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Indian Army Chief General Upendra Dwivedi India Daily
Courtesy: X

रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा में आयोजित एक समारोह में थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अभियानों के दौरान सशस्त्र बलों को पूर्ण परिचालन स्वतंत्रता दी है। उन्होंने इस निर्णायक नेतृत्व को भारत की सैन्य उपलब्धियों में एक ऐतिहासिक मोड़ बताया।

शनिवार को टीआरएस कॉलेज, रीवा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनरल द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मिली स्पष्ट दिशा और रणनीतिक स्वतंत्रता ने भारतीय सेनाओं को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत ऐतिहासिक सफलता दिलाने में मदद की।

उन्होंने कहा कि हमारे राजनीतिक नेतृत्व की सोच स्पष्ट थी। उन्होंने हमें पूरी छूट दी। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रधानमंत्री ने सेनाओं को इतनी आज़ादी दी हो।

'ऑपरेशन सिंदूर' का प्रतीकात्मक महत्व

जनरल द्विवेदी ने बताया कि इस अभियान का नाम स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने रखा था। उन्होंने कहा कि सिंदूर शब्द भारतीय संस्कृति से गहराई से जुड़ा है। जब कोई मां, बहन या बेटी सिंदूर लगाती है, तो वह देश की सीमा पर खड़े सैनिक के लिए मंगलकामना का प्रतीक होता है।”

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को सिर्फ एक सैन्य जीत नहीं, बल्कि भारत की संप्रभुता, अखंडता और शांति की पुनर्स्थापना का मिशन बताया। जनरल ने कहा कि इस अभियान ने तीनों सेनाओं, थल सेना, नौसेना और वायुसेना को एकजुट किया और पूरे देश को एक साझा भावना से जोड़ा।

साहस, आत्मविश्वास और शांति: सफलता के तीन स्तंभ

सेना प्रमुख ने अभियान के दौरान सेनाओं का मार्गदर्शन करने वाले तीन प्रमुख सिद्धांतों साहस, आत्मविश्वास और शांति का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने कठिन परिस्थितियों में भी शांत रहकर नेतृत्व किया, जिससे देश के नागरिकों को यह विश्वास मिला कि वे सुरक्षित हाथों में हैं।

उन्होंने खुलासा किया कि भारतीय सेना ने अभियान के दौरान सीमा से 100 किलोमीटर आगे तक बढ़कर खतरों को बेअसर किया और रणनीतिक सटीकता के साथ जोखिमों को न्यूनतम रखा।

युद्ध की नई चुनौतियां और युवा पीढ़ी की भूमिका

जनरल द्विवेदी ने बदलते वैश्विक परिदृश्य में युद्ध की नई प्रकृति पर भी बात की। उन्होंने कहा कि अब संघर्ष केवल जमीन पर नहीं, बल्कि साइबर, अंतरिक्ष और सूचना युद्ध के मोर्चों पर भी लड़ा जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि परिवर्तन की गति इतनी तेज है कि जब तक आप एक चुनौती को समझते हैं, तब तक दूसरी सामने आ जाती है।

युवा छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जेनरेशन 'Z' भारत के भविष्य की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि भारत के पास दुनिया की सबसे बड़ी जेनरेशन Z आबादी है। अनुशासन और दिशा के साथ यही पीढ़ी भारत को कई पीढ़ियों आगे ले जा सकती है.