Community Clash In Morena: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अंबेडकर जयंती समारोह के दौरान डीजे संगीत पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस घटना में एक 26 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना मुरैना जिले के हिंगोना खुर्द गांव के पास हुई, जो ग्वालियर से लगभग 50 किलोमीटर दूर और राजस्थान सीमा के नजदीक स्थित है.
सूत्रों के अनुसार, अंबेडकर जयंती रैली के दौरान कुछ लोगों ने DJ संगीत की आवाज को लेकर आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों समुदायों के बीच संघर्ष बढ़ गया. इस हिंसक झड़प में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में दस संदिग्धों के नाम एफआईआर में शामिल किए हैं. इनमें से चार आरोपियों — महेन्द्र गुर्जर, तहसीलदार गुर्जर, गैब्बर गुर्जर और झिंगा गुर्जर — को गिरफ्तार किया जा चुका है.
मुरैना के एसपी समीर सौरभ ने बताया, 'अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. हमें उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.' पुलिस ने इलाके में तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और अधिकारियों को इलाके की निगरानी करने के लिए नियुक्त किया गया है.
हिंगोना खुर्द गांव में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी प्रकार की हिंसा से बचने का आग्रह किया है. प्रशासन की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि स्थिति और ना बिगड़े.
पुलिस और प्रशासन की तत्परता से सामुदायिक तनाव की घटना को नियंत्रित किया गया. हालांकि, इस प्रकार के विवादों के समाधान के लिए आगे भी सतर्कता और आपसी समझदारी की आवश्यकता है. पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से यह उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी जल्द ही कानून के दायरे में होंगे, और इलाके में शांति स्थापित होगी.