Chhindwara News: छिंदवाड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. एक युवती ने नवजात शिशु को कचरे की बाल्टी में डाला और उसे कचरे के ढेर में फेंक दिया. इस पूरी घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें युवती कचरे की बाल्टी लेकर जाती हुई दिख रही है.
कुछ ही समय बाद, कचरे के ढेर पर आवारा कुत्तों का झुंड पहुंचा और उन्होंने नवजात के शव को नोचना शुरू कर दिया. यह दृश्य देखकर पास-पड़ोस के लोग दंग रह गए और तुरंत शोर मचाकर कुत्तों को भगाया. हालांकि, तब तक मासूम का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था.
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की और एक युवती को कचरे की बाल्टी लेकर जाते हुए देखा. इसके बाद पुलिस ने इलाके में किराए से रह रही तीन युवतियों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है.
टीआई आशीष धुर्वे ने इस मामले को संवेदनशील बताते हुए कहा कि जांच की जा रही है और शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय लोगों ने इस अमानवीय कृत्य पर गहरी नाराजगी जताई और इसे कड़ी निंदा की. उनका कहना था कि अगर थोड़ी देर और हो जाती, तो कुत्ते नवजात के शव को पूरी तरह खा जाते. इस घटना ने इलाके में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है.