छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के सौंरा मंडल में नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई पर एक छात्रा को थप्पड़ मारने, एक किसान की कॉलर पकड़ने और एक महिला से मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं.
घटना का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई तेज हुई है. कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार को नोटिस जारी कर तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है.
कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि ऋतु सिंघई का व्यवहार मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरीत है. नोटिस में निर्देश दिया गया है कि वह अपना स्पष्टीकरण उसी दिन प्रस्तुत करें, अन्यथा संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में उनके विरुद्ध एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल ने खाद लेने आई छात्रा से थप्पड़ मारने संबंधित घटना पर तत्काल लिया एक्शन
— Collector Chhatarpur (@collchhatarpur) December 3, 2025
नायब तहसीलदार श्रीमती ऋतु सिंघई को कारण बताओ नोटिस जारी
आज ही मांगा जबाव@DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh@JansamparkMP@mprevenuedeptt@sagarcomisioner#chhatarpur pic.twitter.com/hi8cPqltxr
नोटिस जारी होने के कुछ घंटे बाद ऋतु सिंघई की स्वास्थ्य स्थिति खराब हो गई. ब्लड प्रेशर अचानक गिरने के कारण उन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार जारी है.
घटना बुधवार को परा गांव में हुई. एमए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा गुड़िया पटेल खाद लेने पहुंची थी. उसका आरोप है कि वह दो महीने से खाद वितरण केंद्र के चक्कर काट रही है, लेकिन खाद नहीं मिल रही. जब उसने नायब तहसीलदार से टोकन मांगा, तो ऋतु सिंघई ने कहा कि टोकन सिर्फ पुरुषों को दिए जाएंगे, महिलाओं को नहीं. छात्रा के दोबारा मांग करने पर कथित रूप से नायब तहसीलदार ने उसे थप्पड़ मार दिया.
ब्रेकिंग न्यूज
— Uma Shankar Patel (@ASKUMASHANKAR) December 3, 2025
खाद्य लेने पहुंची छात्रा के साथ नायब तहसीलदार ने मारे थप्पड़।
नायब तहसीलदार नीतू सिंगही छतरपुर।
खाद्य के बदले थप्पड़ मिले।।@DrMohanYadav51 @jitupatwari @JansamparkMP @collchhatarpur @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/uZyRqhbR5C
नायब तहसीलदार ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि टोकन वितरण सुबह 9 बजे तक होना था, लेकिन अब 11 बजने के कारण इसे बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बढ़ती भीड़ को देखते हुए टोकन अब 6 दिसंबर से दोबारा बांटे जाएंगे.
छात्रा गुड़िया पटेल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र पर लगभग 15 ट्रक खाद उपलब्ध है, लेकिन उसे ब्लैक में बेचा जा रहा है. उसने यह भी आरोप लगाया कि नायब तहसीलदार की मिलीभगत से कमीशन लेकर खाद की कालाबाजारी की जा रही है. गुड़िया के अनुसार, 250 से अधिक महिलाएं रात 2 बजे से लाइन में खड़ी थीं, फिर भी किसी को खाद नहीं मिली. उसने कहा कि कई दिनों तक टोकन बांटे जाते हैं, लेकिन पैसे लेने के बाद भी खाद उपलब्ध नहीं कराई जाती.