menu-icon
India Daily

नायब तहसीलदार ने छात्रा को जड़ा थप्पड़, कलेक्टर ने जारी किया नोटिस तो बिगड़ी तबीयत, पहुंची ICU

छतरपुर में नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई पर छात्रा को थप्पड़ मारने और किसानों से दुर्व्यवहार के आरोप लगे. कलेक्टर ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. खाद की कालाबाजारी के आरोप भी सामने आए. नोटिस के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने पर ICU में भर्ती कराया गया.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Nayab Tahsildar Slaps Girl India Daily
Courtesy: Social Media

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के सौंरा मंडल में नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई पर एक छात्रा को थप्पड़ मारने, एक किसान की कॉलर पकड़ने और एक महिला से मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं.

घटना का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासनिक कार्रवाई तेज हुई है. कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार को नोटिस जारी कर तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है.

कलेक्टर का नोटिस 

कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि ऋतु सिंघई का व्यवहार मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरीत है. नोटिस में निर्देश दिया गया है कि वह अपना स्पष्टीकरण उसी दिन प्रस्तुत करें, अन्यथा संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में उनके विरुद्ध एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

नोटिस के बाद बिगड़ी तबीयत, ICU में भर्ती

नोटिस जारी होने के कुछ घंटे बाद ऋतु सिंघई की स्वास्थ्य स्थिति खराब हो गई. ब्लड प्रेशर अचानक गिरने के कारण उन्हें जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार जारी है.

फर्टिलाइजर टोकन को लेकर विवाद, छात्रा को मारा थप्पड़

घटना बुधवार को परा गांव में हुई. एमए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा गुड़िया पटेल खाद लेने पहुंची थी. उसका आरोप है कि वह दो महीने से खाद वितरण केंद्र के चक्कर काट रही है, लेकिन खाद नहीं मिल रही. जब उसने नायब तहसीलदार से टोकन मांगा, तो ऋतु सिंघई ने कहा कि टोकन सिर्फ पुरुषों को दिए जाएंगे, महिलाओं को नहीं. छात्रा के दोबारा मांग करने पर कथित रूप से नायब तहसीलदार ने उसे थप्पड़ मार दिया.

टोकन बांटने का समय और भीड़ का हवाला

नायब तहसीलदार ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि टोकन वितरण सुबह 9 बजे तक होना था, लेकिन अब 11 बजने के कारण इसे बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बढ़ती भीड़ को देखते हुए टोकन अब 6 दिसंबर से दोबारा बांटे जाएंगे.

खाद की कालाबाजारी करने के आरोप

छात्रा गुड़िया पटेल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र पर लगभग 15 ट्रक खाद उपलब्ध है, लेकिन उसे ब्लैक में बेचा जा रहा है. उसने यह भी आरोप लगाया कि नायब तहसीलदार की मिलीभगत से कमीशन लेकर खाद की कालाबाजारी की जा रही है. गुड़िया के अनुसार, 250 से अधिक महिलाएं रात 2 बजे से लाइन में खड़ी थीं, फिर भी किसी को खाद नहीं मिली. उसने कहा कि कई दिनों तक टोकन बांटे जाते हैं, लेकिन पैसे लेने के बाद भी खाद उपलब्ध नहीं कराई जाती.