menu-icon
India Daily

जीआरपी कांस्टेबल ने रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर हुआ निलंबित

नागदा रेलवे स्टेशन पर एक दिव्यांग युवक को जीआरपी कांस्टेबल द्वारा पीटने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी एसपी ने आरक्षक मानसिंह को तत्काल निलंबित कर दिया है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
GRP Constable at Nagda Station India daily
Courtesy: @Anurag_Dwary x account

उज्जैन: नागदा रेलवे स्टेशन पर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां प्लेटफार्म पर सो रहे एक दिव्यांग युवक को जीआरपी नागदा के कांस्टेबल द्वारा बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो गया है. घटना का वीडियो एसी कोच में बैठे एक यात्री ने बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया. 

वीडियो वायरल होते ही जीआरपी एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल मानसिंह को निलंबित कर दिया है. घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है. प्लेटफार्म नंबर एक पर एक दिव्यांग युवक अपने बैग के साथ सो रहा था. इसी दौरान जीआरपी के प्रधान कांस्टेबल मानसिंह वहां पहुंचे और दिव्यांग युवक को धक्का देकर जगाने लगे. 

देखें वीडियो

कैसी थी दिव्यांग युवक की हालत?

कुछ ही देर में स्थिति बिगड़ गई और कांस्टेबल ने दिव्यांग को थप्पड़ और लात मारते हुए प्लेटफार्म पर घसीटने की कोशिश की. वीडियो में दिव्यांग युवक दर्द से कराहते हुए नजर आ रहा है और कुछ देर बाद रोते हुए स्टेशन से दूर जाता हुआ दिखाई देता है. कांस्टेबल मानसिंह का कहना था कि दिव्यांग युवक नशे की हालत में था और अपशब्द बोल रहा था. 

लोगों की कैसी रही प्रतिक्रिया?

हालांकि वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि कांस्टेबल ने अत्यधिक बल प्रयोग किया और युवक की स्थिति को देखते हुए यह कार्रवाई अमानवीय प्रतीत होती है. घटना के फैलते ही रेलवे पुलिस के खिलाफ लोगों में नाराजगी बढ़ने लगी और सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.

जीआरपी एसपी ने क्या लिया एक्शन?

जीआरपी एसपी ने निलंबन आदेश जारी करते हुए कहा है कि कांस्टेबल का यह कृत्य घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता को दर्शाता है. आदेश में यह भी लिखा गया है कि ड्यूटी के दौरान दिव्यांग व्यक्ति के साथ मारपीट करने से रेल पुलिस की छवि पर गंभीर असर पड़ा है. एसपी का निलंबन पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें मानसिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की बात कही गई है.

रेलवे स्टेशन जैसी जगह पर जिम्मेदारी निभाने वाले पुलिसकर्मियों से संवेदनशील व्यवहार की उम्मीद की जाती है, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्टेशन पर मौजूद अन्य कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.