Video: ग्वालियर में एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया. एक तेज रफ्तार कार ने गलत दिशा से आकर एक पत्रकार के स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी और उसे करीब 100 मीटर तक घसीटती चली गई. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
यह घटना शनिवार को ग्वालियर के मुरार इलाके में हुई. पत्रकार राघव अपने स्कूटर पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. तभी सामने से तेज गति में आ रही एक सफेद रंग की कार ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राघव कई फीट दूर जा गिरे, जबकि उनका स्कूटर कार के साथ 100 मीटर तक घिसटता रहा. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि कार गलत दिशा में चल रही थी.
सामने आया दर्दनाक हादसे का Video
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. उन्होंने घायल पत्रकार की मदद की और उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि राघव की हालत गंभीर है. उनकी दोनों टांगों में कई जगह फ्रैक्चर हुआ है और उनकी सर्जरी की गई है. फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने कार और उसके चालक की पहचान कर ली. चालक का नाम आशीष मिश्रा है, जो सीपी कॉलोनी का निवासी है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और कार को जब्त कर लिया. पुलिस का कहना है कि यह हादसा गलत दिशा में गाड़ी चलाने और लापरवाही की वजह से हुआ. चालक से पूछताछ जारी है.
पत्रकार की हालत चिंताजनक
राघव की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उनके परिवार और दोस्त अस्पताल में उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि इस हादसे में पत्रकार की कोई गलती नहीं थी. गलत दिशा में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले चालक की लापरवाही ने एक मासूम की जिंदगी खतरे में डाल दी.
यह हादसा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की जरूरत को एक बार फिर उजागर करता है. गलत दिशा में गाड़ी चलाना और तेज रफ्तार न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि दूसरों की जिंदगी के लिए भी खतरा है.