Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. डबरा के जंगीपुरा क्षेत्र में रहने वाली 25 साल की महिला ने अपने दो जेठों पर बार-बार गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उसे 10 महीने की बेटी की हत्या की धमकी देकर चुप रहने पर मजबूर किया है. महिला ने बताया कि उसका पति लंबे समय से बीमार रहता है और इलाज के लिए अक्सर जावरा (रतलाम) के हुसैन टेकरी शरीफ जाता है. इसी दौरान दोनों जेठ कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करते थे. विरोध करने पर धमकी दी जाती कि बेटी की जान ले लेंगे. पीड़िता ने कहा, 'वे कहते थे कि किसी ने बताया है कि ऐसा करने से तुम्हारा पति जल्दी ठीक हो जाएगा.'
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि जब उसका पति इलाज के लिए जावरा गया हुआ था, तभी रात करीब 1 बजे मंझला जेठ कमरे में आया और रेप किया. विरोध करने पर उसने पास सो रही 10 महीने की बच्ची की हत्या की धमकी दी. उसके जाते ही बड़ा जेठ कमरे में आया और उसने भी दुष्कर्म किया. महिला ने कहा कि कमरे का दरवाजा बंद नहीं था क्योंकि सामने कूलर रखा था. इसी का फायदा उठाकर दोनों आरोपी अंदर आए.
जब महिला ने पति को पूरी घटना बताई तो उसने पत्नी पर विश्वास करने के बजाय उल्टा मारपीट की. पीड़िता के मुताबिक, 'पति ने कहा कि मैं ठीक हो रहा हूं तो तुम्हें क्या दिक्कत है?' बाद में परिवार ने बाजार वाले घर में शिफ्ट कर दिया, लेकिन वहां भी जब पति घर पर नहीं होते थे, तो दोनों जेठ आते और दुष्कर्म करते रहे. मजबूरी में महिला अपने मायके आ गई.
मायके वालों को जब इस दर्दनाक घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने समाज और परिवार के बीच पंचायत बुलाई. लेकिन ससुराल पक्ष की ओर से कोई नहीं आया. इसके बाद महिला ने अपने परिवार के साथ ग्वालियर महिला थाने जाकर केस दर्ज कराया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में दोनों ने आरोपों को झूठा बताया. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.