मध्य प्रदेश में प्रशासन बदलाव, 10 IAS अधिकारी को दी बड़ी जिम्मेदारी; पढ़ें अफसरों की लिस्ट
मध्य प्रदेश गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 10 में से 8 विभागों का प्रभारी अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों को बनाया गया है. अन्य दो विभागों में प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.
MP Administrative Reshuffle: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने बड़ा बदलाव किया है. 10 वरिष्ठ IAS अधिकारियों को सभी 10 विभागों में विभागीय प्रभारी नियुक्त किया गया है. ये अधिकारी विभागीय स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा, योजनाओं की निगरानी और उनके क्रियान्वयन की देखरेख करेंगे. नियुक्त किए गए सभी अधिकारी अपर मुख्य सचिव (ACS) और प्रमुख सचिव (PS) स्तर के हैं. इसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे प्रमुख संभाग शामिल हैं.
मध्य प्रदेश गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 10 में से 8 विभागों का प्रभारी अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों को बनाया गया है. अन्य दो विभागों में प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. मुख्यमंत्री के पूर्व सचिव डॉ. राजेश राजोरा और वर्तमान अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई को भी विभागीय जिम्मेदारी सौंपी गई है. डॉ. राजेश राजोरा को मुख्यमंत्री के गृह जिले उज्जैन संभाग का प्रभारी बनाया गया है.
किस विभाग का प्रभारी कौन?
- डॉ. राजेश राजौरा: उज्जैन संभाग
- संजय कुमार शुक्ला: भोपाल संभाग
- अशोक बरनवाल: ग्वालियर संभाग
- मनु श्रीवास्तव: चंबल संभाग
- अनुपम राजन: इंदौर संभाग
- नीरज मंडलोई: नर्मदापुरम संभाग
- संजय दुबे: जबलपुर संभाग
- दीपाली रस्तोगी: सागर संभाग
- रश्मि अरुण शमी: रीवा संभाग
- शिवशेखर शुक्ला: शहडोल संभाग
इनका क्या होगा?
मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देशानुसार, बताया जा रहा है कि ये अधिकारी अपने-अपने विभागों में योजनाओं और विभागीय कार्यों का प्रभार संभालेंगे. इन्हें हर दो महीने में एक बार संभाग के जिलों का दौरा करना होगा और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा करनी होगी. इसके साथ ही, इन्हें मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित विभागीय बैठकों में भी शामिल होना होगा.
और पढ़ें
- Param Sundari: 'भीगी साड़ी' में जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की रोमांटिक केमिस्ट्री ने मचाया धमाल, 'परम सुंदरी' का नया गाना आउट
- ‘GPT-5 पावरफुल है, लेकिन फिर भी कुछ कमी है…’ सैम ऑल्टमैन ने क्यों दिया ये बयान
- चुनाव आयोग के सामने झुकेंगे राहुल गांधी! वोट चोरी के दावे पर EC लेगा एक्शन, माफी और शपथ पत्र ने नीचे कुछ मंजूर नहीं