Yoga Day 2025: 21 जून 2025 को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विधान सौधा के सामने एक भव्य योग प्रदर्शन आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडु राव ने सैकड़ों योग प्रेमियों के साथ हिस्सा लिया. यह आयोजन केंद्र सरकार की 'योग संगम' पहल का हिस्सा था, जिसके तहत देशभर में लाखों स्थानों पर योग सत्र आयोजित किए गए.
कर्नाटक राज्यपाल ने 'योग संगम' में लिया हिस्सा
राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए योग को एकता और समग्र स्वास्थ्य का प्रतीक बताया. उन्होंने विभिन्न योग आसनों में हिस्सा लिया और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया. स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडु राव ने भी योग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. इस साल की थीम 'योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ' ने पर्यावरण और व्यक्तिगत स्वास्थ्य के बीच संतुलन पर ध्यान केंद्रित किया.
सत्र में करीब 3,000 लोग हुए शामिल
कर्नाटक के आयुष विभाग ने योग संगठनों, सामाजिक समूहों और कल्याण संस्थाओं के सहयोग से इस कार्यक्रम को आयोजित किया. सुबह 6 बजे से 8 बजे तक चले इस सत्र में करीब 3,000 लोग शामिल हुए. इसमें स्कूली बच्चे, सरकारी कर्मचारी और स्थानीय लोग उत्साह के साथ योग करते नजर आए. आयुष मंत्रालय के सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) का पालन करते हुए सभी ने एकसाथ योग किया, जो देखने में बेहद आकर्षक था.
यह आयोजन राज्य में सबसे बड़े योग समारोहों में से एक
इसके अलावा कर्नाटक में जिला और तालुका स्तर पर भी समानांतर योग सत्र आयोजित हुए. बेंगलुरु का यह आयोजन राज्य में सबसे बड़े योग समारोहों में से एक था. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस अवसर पर हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम न केवल योग के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल रहा, बल्कि लोगों को एकजुट होकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश भी दे गया. राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी ने इस आयोजन को और खास बना दिया. कर्नाटक के लोगों ने इस योग दिवस को उत्सव की तरह मनाया और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया.